पत्नी हेमलता ने प्रेमी गुफरान पुत्र इस्लाम के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी

ख़बर शेयर करें -
  • संदिग्ध मौत के रहस्य से दून पुलिस ने उठाया पर्दा
  • पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश
  • हत्या के बाद पुलिस को उलझाने के लिये पत्नी ने थाने पर दर्ज कराई थी पति की गुमशुदगी
  • घटना के संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के हर पहलु पर गहनता से जांच के दिये थे निर्देश
  • जांच के दौरान मृतक की पत्नी का उसके पडोस में रहने वाले व्यक्ति से प्रेम प्रसंग होने की पुलिस को मिली जानकारी
  • प्रेमी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ में प्रेमी ने उगले सारे राज
  • पति को अपने प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर पत्नी के प्रेमी ने दिया था घटना को अंजाम
  • मृतक को शराब पिलाने के बहाने नदी किनारे ले गया था अभियुक्त
  • चूहे मारने की दवा मिलाकर पिलाई थी मृतक को शराब, ज्यादा नशा होने पर मृतक का मुंह नदी में डुबोकर की थी उसकी हत्या
डोईवाला: इसी को कहते हैं  विनाश काले विपरीत बुद्धि…..और एक इंसान कत्ल हो गया….. दिनांक 01-07-25 को सूचनाकर्ता हेमलता पत्नी नरेंद्र सिंह निवासी उज्जवल कॉलोनी बालावाला गूलर घाटी रोड डोईवाला देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर सूचना दी कि उनके पति नरेंद्र सिंह  दिनांक 28/06/25 को घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं, जिसको उनके द्वारा काफी जगह तलाश किया गया मगर उनके सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर गुमशुदगी संख्या 40/25 पंजीकृत कर गुमशुदा नरेन्द्र सिंह की तलाश प्रारंभ की गई।
गुमशुदगी की जांच के दौरान ही दिनांक 01/07/2025 को डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत गूलर घाटी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पुलिस द्वारा शिनाख्त के प्रयास किए गए तो शव की शिनाख्त गुमशुदा नरेंद्र सिंह के रूप में हुई। मृतक नरेंद्र सिंह की मृत्यु का संदिग्ध प्रतीत होने पर डोईवाला पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रकरण में गहनता से जांच प्रारंभ की गई तथा मृतक के घर व घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले मार्गाें पर लगे सीसीटीवी कैमरों व मृतक के मोबाइल की लोकेशन, कॉल डिटेल आदि का अवलोकन किया गया। प्रारंभिक जांच में मृतक के घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति गुफरान पुत्र इस्लाम निवासी नकरौंदा, थाना डोईवाला, देहरादून की भूमिका घटना में संदिग्ध पाई गई, घटना की विस्तृत जांच तथा आस-पास के लोगों के बयानों से पुलिस टीम को गुफरान उपरोक्त का मृतक की पत्नी हेमलता के साथ प्रेम प्रसंग होने तथा इस बात को लेकर मृतक नरेंद्र तथा उसकी पत्नी हेमलता के मध्य अकसर लडाई झगडा होने बात प्रकाश में आई।
 जिस पर संदिग्धता के आधार पर पुलिस द्वारा गुफरान को बुलाकर उससे घटना के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा मृतक की पत्नी के साथ योजना बनाकर मृतक नरेन्द्र की हत्या करना स्वीकार किया गया,  जिस पर पुलिस द्वारा अभियुक्त गुफरान को मौके से गिरफ्तार करते हुए पूछताछ के आधार पर घटना में प्रकाश में आई मृतक की पत्नी हेमलता को गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बन्ध में थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0: 186/25 धारा 103(1)/238 /61(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनो अभियुक्तो को मां0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
पूछताछ का विवरण:
 पूछताछ में अभियुक्त गुफरान द्वारा बताया गया कि उसका मृतक नरेन्द्र की पत्नी हेमलता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी मृतक को जानकारी हो गई थी तथा वह अक्सर शराब के नशे में इस बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ मार-पीट करता था। जिससे मृतक की पत्नी हेमलता काफी परेशान हो गई थी, उसके द्वारा इस बारे में अभियुक्त को बताया तो उन दोनो ने नरेन्द्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक दिनांक: 28-06-25 को अभियुक्त गुफरान द्वारा मृतक नरेन्द्र को गूलरघाटी नदी में शराब पीने के लिये बुलाया तथा मृतक नरेन्द्र की शराब में चूहे मारने की दवा मिलाकर उसे पिला दी, जिससे नरेन्द्र को काफी नशा हो गया और वो नदी में गिर गया। जिसके बाद अभियुक्त द्वारा नरेन्द्र का सर पकडकर नदी के पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को नदी में फेंक दिया। योजना के मुताबिक घटना के तीन दिन बाद मृतक की पत्नी हेमलता द्वारा कोतवाली डोईवाला पर मृतक की गुमशुदगी लिखवा दी। जिससे मृतक का शव मिलने पर भी उन पर किसी का शक न जाये।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
1- हेमलता पत्नी स्व०  नरेन्द्र सिंह निवासी उज्जवल कॉलोनी, गूलर घाटी रोड, बालावाला, देहरादून, उम्र 35 वर्ष 
2- गुफरान पुत्र इस्लाम निवासी नकरौंदा, थाना डोईवाला, देहरादून
 पुलिस टीम :
01-  निरीक्षक कमल कुमार लुंठी, प्रभारी कोतवाली डोईवाला
02- व0उ0नि0 विनोद सिंह राणा, कोतवाली डोईवाला
03- उ0नि0 रघुवीर कपरवाण, चौकी प्रभारी हर्रावाला
04- म0उ0नि0 भावना
05- अ0उ0नि0 प्रेम सिंह बिष्ट
06- कां0 दिनेश रावत 
07- कां0 रविंद्र टम्टा
08- कां0 तरुण चौहान
09- कां0 सुरेंद्र सिंह
10- कां0 सलेकचंद 
11- कां0 सुमित कुमार
12- म0 कां0 बबीता

Related Articles

हिन्दी English