जनपद टिहरी में सभी 10 नगरपालिका परिषद्/नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 30 फार्म बिक्री तथा 01 जमा, सदस्य पद के 152 फार्म बिक्री तथा 4 जमा

ख़बर शेयर करें -

टिहरी  : नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत जनपद टिहरी के सभी 4 नगर पालिका परिषद (नगर पालिका परिषद् नरेन्द्रनगर को छोड़कर) एवं 06 नगर पंचायतों में अध्यक्षों एवं सदस्यों के नाम निर्देशन-पत्रों को जमा करने की कार्यवाही आरओ/एआरओ की मौजूदगी में निर्धारित समयानुसार शुरू हुई।शुक्रवार को नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की कार्यवाही की गई, जिसके तहत नगरपालिका परिषद् टिहरी, चम्बा एवं देवप्रयाग में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के कोई पत्र जमा नही हुआ, जबकि न.पा.प. टिहरी में अध्यक्ष के 5 एवं सदस्य के 24 फार्म बिक्री, चम्बा में अध्यक्ष के 4 एवं सदस्य के 11 फार्म बिक्री, देवप्रयाग में अध्यक्ष के 2 फार्म बिक्री हुए। नगरपालिका परिषद् मुनिकीरेती में अध्यक्ष के 1 एवं सदस्य के 3 पत्र जमा तथा अध्यक्ष के 4 एवं सदस्य के 50 फार्म बिक्री हुए।

ALSO READ:  थानो स्थित लेखक गांव में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण हुआ

इसी प्रकार नगर पंचायत गजा, तपोवन, चमियाला, घनसाली एवं लम्बगांव में अध्यक्ष एवं सदस्य के कोई पत्र जमा नहीं हुआ, जबकि न.पं. गजा मंे सदस्य के 3 फार्म बिक्री, तपोवन में 04 अध्यक्ष एवं 08 सदस्य के फार्म बिक्री, चमियाला में 03 अध्यक्ष एवं 24 सदस्य के फार्म बिक्री, घनसाली में 4 अध्यक्ष एवं 7 सदस्य फार्म बिक्री तथा लम्बगांव में 4 अध्यक्ष एवं 12 सदस्य फार्म बिक्री हुए। न.पं. कीर्तिनगर में सदस्य का 1 जमा जबकि 13 फार्म बिक्री हुए।नगरपालिका परिषद् टिहरी एवं नगरपालिका परिषद् चम्बा के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के नाम निर्देशन प्राप्त करने, उनकी जांच करने, नाम वापस लेने एवं प्रतीक चिन्ह् आंवटित करने का कार्य उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय टिहरी में किया जा रहा है। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद् मुनिकीरेती का उपजिलाधिकारी/तहसीलदार कार्यालय नरेन्द्रनगर, नगरपालिका परिषद् देवप्रयाग का उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय कीर्तिनगर, नगर पंचायत गजा का तहसील गजा, नगर पंचायत कीर्तिनगर का उपजिलाधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर, नगर पंचायत चमियाला का उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय घनसाली, नगर पंचायत लम्बगांव का उपजिलाधिकारी कार्यालय प्रतापनगर, नगर पंचायत तपोवन का उपजिलाधिकारी/तहसीलदार कार्यालय नरेन्द्रनगर तथा नगर पंचायत घनसाली का उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय घनसाली में किया जा रहा है।

ALSO READ:  मेयर प्रत्याशी घोषित हुई सुलोचना इष्टवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए थॉमस मैसी

Related Articles

हिन्दी English