देहरादून में मां के थे पड़ोस में रहने वाले युवक से अवैध सम्बन्ध, बेटी ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो कर दिया उसका मर्डर


- पटेलनगर क्षेत्र में युवती की संदिग्ध आत्महत्या के राज से दून पुलिस ने उठाया पर्दा, मृतका की माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी युवती की हत्या, घटना को आत्महत्या का रूप देने का किया था प्रयास\
- आत्महत्या की घटना के संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसपी देहरादून #अजय_सिंह_IPS द्वारा पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच करने के दिए थे निर्देश
- अपने अवैध सम्बंधो को छुपाने के लिये माँ ने अपने प्रेमी के संग मिलकर रची थी बेटी की हत्या की साजिश
- चुन्नी से अपनी पुत्री का गला घोंटकर दिया था घटना को अंजाम, घटना को आत्महत्या दिखाने के लिये शव को चुन्नी के सहारे लटका दिया था पंखे से
- मृतक युवती द्वारा अपनी मॉ को पडोस में रहने वाले प्रेमी के साथ देखा था आपत्तिजनक स्थिति में, राज खुलने के डर से की गई थी युवती की हत्या
देहरादून : कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि …वही यहाँ पर हुआ. दरअसल, दिनांक 27-06-2024 की प्रातः चौकी बाजार पर सूचना प्राप्त हुई कि न्यू पटेलनगर क्षेत्र में एक लडकी द्वारा अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है।सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बाजार पुलिस बल के तत्काल मौके पहुंचे, मौके पर मृतका की पहचान ममता पुत्री सुखविन्दर सिंह, निवासी न्यू पटेलनगर देहरादून, उम्र-20 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया गया।
पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतका की मॉ हरप्रीत का उसके पडोस में रहने वाले नितिन नाम के व्यक्ति से काफी मिलना-जूलना था, जिसके सम्बंध में मृतका ममता को जानकारी हो गई थी, जिसके द्वारा इस सम्बंध में पूर्व में उसने अपने पिता को बताया गया था। सुखविन्दर सिंह से जानकारी करने पर उसके द्वारा भी इस बात की पृष्टि की गई। कि बेटी ने उन्हें बताया था. जिस पर पुलिस द्वारा मृतका की मॉ व उसके परिचित नितिन को आवश्यक पूछताछ के लिए चौकी लाया गया, जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर मृतका की माँ द्वारा अपने प्रेमी नितिन के साथ मिलकर मृतका ममता की हत्या करना तथा उसे आत्महत्या दिखाने के लिये चुन्नी के सहारे पंखे में लटका देना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- हरप्रीत कौर पत्नी सुखविन्दर सिंह, निवासी न्यू बस्ती, पटेलनगर देहरादून,
2- नितिन पुत्र दयाराम, निवासी न्यू पटेलनगर, देहरादून।