देहरादून में आशा उपाध्याय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी सहित कई पूर्व पार्षद हुए भाजपा में शामिल
देहरादून : देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा की ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ विचारधारा से प्रेरित होकर आए कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों, श्रीनगर से पूर्व नगर पालिका चुनाव प्रत्याशी आशा उपाध्याय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी सहित कई पूर्व पार्षदों, सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई।इस अवसर पर मंत्री डॉ.धन सिंह रवत, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी जिलाध्यक्ष सुषमा रावत और ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।