एम्स ऋषिकेश में संविदा कर्मचारियों ने लगाया आरोप गेट पर रोके जाने का, बताया कोर्ट की आदेश की अवहेलना


ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश में संविदा कर्मचारियों को निकाले जाने के मामले में सुरक्षा गार्ड पर लगाया आरोप गेट पर कर्मचारियों को रोके जाने का. कर्मचारियों ने सुरक्षा गार्ड पर अभद्र भाषा करने का भी लगाया आरोप. शुक्रवार को संविदा कर्मचारी अनुराग पन्त के अनुसार, संविदा कर्मी जब कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए अपनी बात प्रशासन के सम्मुख रखने जा रहे थे. तभी कर्मचारियों को गेट पर ही रोक दिया गया और उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा अभद्र भाषा में बात की गई. जिसका कर्मचारियों ने विरोध किया।
पन्त के अनुसार, कोर्ट के आदेश के बाद भी कर्मचारियों को संस्थान के भीतर जाने नहीं दिया गया।जबकि सिक्योरिटी गार्ड्स के पास भी रोकने का कोई आदेश नहीं है ।आज कर्मचारियों के धरने का 24 वां दिन हो गए लेकिन संस्थान ने अभी तक कोई कर्मचारियों की पुनः बहाली का आदेश नहीं दिया गया है. संस्थान कोर्ट के आदेशों की अवेहलना कर रहा है । मिलने जाने वाले अनुराग पंत, सुभाष रतूड़ी, अश्विनी कुमार, नरेन्द्र भंडारी, काकुल बेलवाल आदि लोग शामिल रहे.