छिददरवाला मे एक घर मे चोरों ने लाखों की गहने व नगदी मे किया हाथ साफ, FIR

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : छिद्दरवाला में एक घर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कई तोले सोने-चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ किया।थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिद्दरवाला में एक बड़ी चोरी की घटना हुई है। छिद्दरवाला निवासी युद्धवीर सिंह राणा ने पुलिस को अपने घर में चोरी होने की सूचना दी है। बताया बीती सात अप्रैल को उनकी पत्नी व बेटा घर में ताले लगाकर ढालवाला ऋषिकेश गये थे। अगली सुबह जब वह घर लौटे तो घर के ताले टूटे पड़े थे। कमरों में रखी आलमारियों के ताले टूटे पड़े थे। एक गले का हार 6 तोले सोने का  पायल 4 जोडी चांदी की, कंठी गले की चांदी वाली 5 तोले, चैन चांदी की 2 तोले, धगुले 4 नग चांदी के गले की बसूली 2 जोडी, 5 तोले चांदी की और दस हजार  रुपये  नकदी गायब हैं। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई कर उनका सामान दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।

Related Articles

हिन्दी English