ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत से ही शहर में स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार संभव होगा-दीपक प्रताप जाटव

ख़बर शेयर करें -
  • दीपक प्रताप जाटव ने किया जनसंपर्क, कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील
ऋषिकेश :  नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी  दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड नंबर 7 मायाकुंड और वार्ड नंबर 24   भरत बिहार में जनसंपर्क अभियान चलाया और स्थानीय नागरिकों से आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की।मायाकुंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए  जाटव ने कहा, “कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हित में काम करती आई है। हमारी प्राथमिकता ऋषिकेश के नागरिकों की सुविधाओं और विकास को सुनिश्चित करना है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर शहर के विकास में अपना योगदान दें।”इसके बाद,  जाटव ने  भरत बिहार में भी जनसंपर्क किया और स्थानीय नागरिकों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, “नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत से ही शहर में स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार संभव होगा। हम एक साथ मिलकर ऋषिकेश को एक मॉडल शहर बनाएंगे।”जनसंपर्क के दौरान दीपक जाटव ने कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने नागरिकों से वादा किया कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर शहर के हर वार्ड में समान विकास सुनिश्चित करेगी।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भी बड़ी संख्या उपस्थित रही।

Related Articles

हिन्दी English