अवैध नशे की महिला गैंगेस्टर भाभी उर्फ़ मेराज उर्फ मेहराज देहरादून से गिरफ्तार


- देहरादून सहसपुर में मेराज उर्फ मेहराज पत्नी मुस्तकीम नाम की महिला रहती हैं, जो स्मैक माफिया हैं जिसके विरुद्ध देहरादून में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पहले भी कई बार जेल जा चुकी है, देहरादून पुलिस द्वारा मेराज के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है
- मेराज उर्फ मेहराज यमुना घाटी व देहरादून में भाभी के नाम से मशहूर हैं

उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार, जनवरी 2025 मे बड़कोट पुलिस के द्वारा सीकू उर्फ सिकेंदर को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना बड़कोट में मु0अ0सं0-03/2025 धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त सीकू से गहन पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने पर प्रकाश में आया कि देहरादून सहसपुर में मेराज उर्फ मेहराज पत्नी मुस्तकीम नाम की महिला रहती हैं, जो स्मैक माफिया हैं जिसके विरुद्ध देहरादून में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, जो देहरादून से कई बार स्मैक/चरस (NDPS) के मामले में पहले भी जेल जा चुकी हैं। देहरादून पुलिस द्वारा मेराज के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। उक्त महिला बहुत ही शातिर किस्म की अपराधी हैं, जो सहसपुर देहरादून से ही यमुना घाटी के नवयुवको स्मैक सप्लाई (उपलब्ध)कराती थी, जिसके एवज में वह नवयुवकों से काफी धनराशि वसूलती हैं। मेराज उर्फ मेहराज यमुना घाटी व देहरादून में भाभी के नाम से मशहूर हैं। यह भी प्रकाश में आया कि यमुना घाटी के नशे के आदि सभी नवयुवकों को मेराज उर्फ भाभी ही स्मैक उपलब्ध कराती है। पुलिस द्वारा मेराज के खिलाफ धारा 8/21/27(A)/29 NDPS एक्ट अंतर्गत कार्रवाई करते हुये साक्ष्य एकत्र कर गहन जांच के उपरान्त अभियुक्ता को कल 30.03.2025 को उसके घर देहरादून, सहसपुर, खुशहालपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ता- मेराज उर्फ मेहराज पत्नी मुस्तकीम निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर जिला देहरादून, उम्र 45 वर्ष ।