गढ़ सेवा संस्थान 11 नवंबर को मनाएगा इगास विकास महोत्सव
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवा दिलों की धड़कन गायिका प्रियंका महर और ग्रुप गायक पदम गोसाई वह हास्य कलाकार घन्ना भाई सहित उत्तराखंड संस्कृति विभाग की टीम अपनी प्रस्तुतियां देंगी
संस्था के अध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि इगास महोत्सव का आयोजन 11 नवंबर को शाम 5:00 बजे से नगर निगम प्रांगण में होगा
ऋषिकेश : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इगास पर्व ११ नवंबर (सोमवार) को मनाया जायेगा. गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश की ओर से उत्तराखंड के सांस्कृतिक लोक पर्व विकास का सातवां भव्य आयोजन किया जाएगा. इसमें भैलू नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति और उत्तराखंड की पकवान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे.युवा दिलों की धड़कन प्रियंका महर और पद्म गुंसाई इसमें अपने गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध करंगे.हास्य कलाकार घन्ना भाई की कॉमेडी भी रहेगी. शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित प्रेस क्लब के सभागार में गढ़ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. संस्था के अध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि इगास महोत्सव का आयोजन 11 नवंबर को शाम 5:00 बजे से नगर निगम प्रांगण में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन बागेश्वर जिले के मूल निवासी और उत्तर का पुत्तर के नाम से फेमस RJ काव्य करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड में गायिका प्रियंका महर और ग्रुप गायक पदम गोसाई वह हास्य कलाकार घन्ना भाई सहित उत्तराखंड संस्कृति विभाग की टीम अपनी प्रस्तुतियां देंगी. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को उत्तराखंडी पकवान व अन्य हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है. ऐसे में गढ़वाली ब्यंजन का भी आप लुत्फ़ उठा सकेंगे. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान की लोगों को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा अल्मोड़ा बस दुर्घटना के पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए भी संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री के माध्यम से अनुदान राशि प्रदान की जाएगी. इस मौके पर संस्था के सचिव गोपाल सती, कोषाध्यक्ष अरुण भदोही, निदेशक विजय रावत भगवती राठौड़, मनोज ध्यानी आदि लोग मौजूद रहे.