इगास हमारु लोक संस्कृति कु प्रतीक चः डा. प्रेमचंद….गढ़ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम


मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि इगास को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मना सकें, इसके लिए हमारी सरकार ने अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लोकपर्व हमारे राज्य की पहचान है, हमें इसकी महत्वता को समझना होगा। कहा कि जनसहभागिता से ही हमारे लोकपर्व का महत्व बढ़ेगा।मंत्री डा. अग्रवाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने राज्य की संस्कृति, मेले, लोकपर्वों का महत्व जानें और इसमें सहभाग करते हुए धूमधाम से मनाएं। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही पहाड़ी व्यंजन कंडाली का काफल, भात, कोदे की रोटी, अरसे, स्वाल, भड्डू दाल का स्वाद लोगों ने चखा। इसके अलावा मंत्री डा. अग्रवाल ने भेलो भी खेला।आरजे काव्य के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र राणा, सचिव गोपाल सती, उपाध्यक्ष राजवीर रावत, कोषाध्यक्ष अरुण बडोनी, ताजेन्द्र नेगी, दिनेश पयाल, मनोज ध्यानी, भगवती रतूड़ी, सुमित पंवार, देवेंद्र नेगी, विजय रावत, प्रधान सागर गिरी, ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेदी, महावीर चमोली, पुनीता भंडारी, निर्मला उनियाल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, जेएस राणा, सुरेंद्र सिंह, अखिलेश मित्तल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
—————-
चार लोगों को किया सम्मानित-
गढ़ सेवा संस्थान की ओर से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर पांच लोगों को मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में भाष्कर बिजल्वाण, डा. मधुर उनियाल, वीरेंद्र दत्त, विक्रम भंडारी सेमवाल रहे।