ऋषिकेश में मीरा नगर में इगास पर्व भव्य तरीके से मनाया गया, लोगों ने खेला भैलू, किया नृत्य खाए खिलाये गजब-गजब पकवान

- ऋषिकेश के मीरा नगर में भव्य तरीके से माने अगया इगास पर्व
- बच्चों से लेकर युवा सभी ने इगास पर्व मनाया ख़ुशी ख़ुशी
- भैलू खेलकर परम्परा निभाई, तो मिठाई पकौड़े, चटनी का स्वाद लेकर चटकारे भी भरे
- मीरा नगर में निवर्तमान पार्षद सुंदरी कंडवाल ने अपने निवास पर भव्य आयोजन कर लोगों की वाह वाही लूटी, लोग बोले अगले वर्ष और भव्य तरीके से मनाएंगे
- युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए ऐसे पर्वों को मनाने के लिए अब : सुंदरी कंडवाल
ऋषिकेश : मीरा नगर में इस बार इगास पर्व भव्य तरीके से मनाया गया. सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी की निवृतमान पार्षद सुंदरी कंडवाल ने पर्व को भव्य तरीके से मनाया. इस दौरान मीरा नगर के लोगों ने बाकायदा उनके घर पर एकत्रित हो कर पर्व की भव्यता बढ़ा दी. छोटे बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग सभी इस दौरान मौजूद रहे. आपको बता दें, इगास बग्वाल केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति का प्रतीक है. दीपावली के 11 दिन बाद इस पर्व को मनाने के पीछे प्राचीन मान्यता है कि गढ़वाल में भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने का समाचार देरी से पहुंचा था, और गढ़वालवासियों ने इस खुशी में अपनी दीपावली बाद में मनाई. इस अवसर पर लोग नाच गाने में मस्त रहे तो दूसरी तरफ पकौड़ी, मिठाई, चटनी का स्वाद लोग लेने में मशगूल दिखाई दिए. एक तरफ DJ की धुन पर युवक युवतियां नृत्य करते हुए अपनी ख़ुशी का इजहार कर रहे थे. सभी ने एक दूसरे को बधाई देते हुए शुभकामनायें दी. इस अवसर पर सुंदरी कंडवाल ने सभी लोगों को बधाई देते हुए इगास पर्व पर शुभकामनायें दी. मां गंगा से प्रार्थना की सभी को स्वस्थ रखे, सुखी और संपन्न रखे. इस दौरान कई महिलायें पारंपरिक परिधान में दिखाई दी. गले में गलोबंद और नाथ में बड़ी सी नथ पहने गढ़वाली पोशाक में वे परपरा को साथ सजोये हुयी थी. इस दौरान राजेश्वरी सेमवाल, किरण, दीप्ति, मोहनलाल कंडवाल, अरुण किश्तवाल, विमला सजवान, अंजू गैरोला, शशि राणा, लता राणा, चंद्रकांता, सरोजिनी नेगी, विनीता बिष्ट, संगीता, उषा जोशी, देवेश्वरी पुंडीर, दरबार सिंह बिष्ट, पार्वती भंडारी, सुशीला बिष्ट, ममता रावत, बिंदु सिंह, दुर्गा बिष्ट, दीक्षा सिलस्वाल, भूपेंद्र सिंह कुंजवाल, राहुल कुकरेती, साक्षी बर्थवाल, सरोजिनी चौहान, दीपा चौहान, अनीता चौहान, मीनाक्षी रावत आदि लोग मौजूद रहे.
–
–