स्कूटी नहीं चलाने दी तो चल दिया रेल में बैठकर सहारनपुर, रायवाला पुलिस ने खोज निकाला नाबालिक

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : एक  नाबालिक साक्ष्य अधिकारी पुत्र गोविन्द अधिकारी  उम्र 13 वर्ष निवासी होशियारी मंदिर रायवाला घर से किसी बात पर नाराज होकर कही चला गया था ।१४ मार्च को  जिसकी सूचना नाबालिक साक्ष्य की माता  सरस्वती अधिकारी द्वारा थाने पर दी गयी । जिस पर प्रभारी निरीक्षक महोदय के दिशा- निर्देशन मे अलग- अलग टीमे बनाकर खोजबीन शुरु की गयी । थाना क्षेत्र मे लगभग 40  कैमरों  को खंगाला गया एंव  जांच करते हुए थाना क्षेत्र के सभी मुख्य/ सम्भावित स्थान पर गुमशुदा नाबालिक साक्ष्य अधिकारी को तलाश किया तथा फोटो पम्पलेट चस्पा किये  गये । आज दिनाँक 15.03.2025 को गुमशुदा की तलाश  जारी रखते हुए  रेलवे स्टेशन रायवाला से सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। नाबालिक से पूछताछ करने पर बताया की  दिनाँक 14.03.2025 को सांय के समय मेरी माताजी द्वार स्कूटी चलाने को लेकर डाटने पर मै नाराज होकर बिना बताये रेलवे स्टेशन रायवाला से ट्रेन मे बैठकर सहारनपुर  पहुच गया था जहाँ से मे ट्रेन से वापस रायवाला आ गया जहाँ मुझे पुलिस / परिजन मिल गये ।  नाबालिक के सकुशल बरामद होने पर परिवारजनो/ आम जनमानस  द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया एव पुलिस के कार्य की भूरी-  भूरी प्रशंसा की गयी ।
नाम पता गुमशुदा नाबालिक-
साक्ष्य अधिकारी पुत्र  गोविन्द अधिकारी निवासी होशियारी मंदिर रायवाला उम्र 13 वर्ष 
पुलिस टीम-
व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी 
हे0कानि0 336 शहबान अली 
हे0कानि0 22 चन्द्रपाल 
कानि0 1161 अनित कुमार 
कानि0 1286 अमित सैनी

Related Articles

हिन्दी English