New Year मनाने ऋषिकेश आ रहे हो तो यह ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें पुलिस का

ऋषिकेश : नव वर्ष 2026 ऋषिकेश शहर क्षेत्र यातायात/ डायवर्सन प्लान कुछ इस तरह रहेगा. –
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट के मुताबिक,
वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था निम्न प्रकार है—-
1- चंद्रभागा नदी पार्किंग
2 – त्रिवेणी घाट पार्किंग
3- ट्रांजिट कैंप पार्किंग
- विक्रम ऑटो ई रिक्शा के लिए जयराम आश्रम मोड़ से चंद्रभागा तक स्टॉपेज जीरो जोन रहेगा
- मुनि की रेती / तपोवन जाने वाले वाहनों को श्यामपुर चौकी से नटराज चौक की ओर डाइवर्ट किया जाएगा
- ऋषिकेश शहर क्षेत्र में यातायात का दबाव होने की स्थिति में नेपाली फार्म से वाहनो को भनिया वाला रानीपोखरी से ऋषिकेश को डायवर्ट किया जाएगा
- यातायात के दबाव के दृष्टिगत उच्च अधिकारी के आदेश अनुसार भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा



