यूपी : वेतन दो नही तो होगा हल्ला बोल..सहकारी समितियों ने बिछाई दरी


- एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री को लिखित ज्ञापन व छह अक्टूबर से समितियों में होगी पूर्ण तालाबन्दी
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ विभिन्न मांगों को लेकर उ०प्र० संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा एक आवश्यक बैठक तिकोनिया पार्क सुलतानपुर की गयी जिसमें कर्मचारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि जब तक समिति कर्मचारियों को नियमित वेतन का भुगतान की व्यवस्था नहीं करती है तब तक सदस्यता महा अभियान का बहिष्कार किया जायेगा।संग़ठन ने निर्णय लिया कि मांगें पूरी नही होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।इसी क्रम में आगामी एक अक्टूबर को जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा एवं छह अक्टूबर से समितियों में पूर्ण तालाबन्दी की जायेगी। बैठक को मण्डल अध्यक्ष केदारनाथ तिवारी एवं मण्डल मंत्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सत्यदेव द्विवेदी, जिलामंत्री रमाकान्त तिवारी, चन्द्रभान शर्मा ने सम्बोधित किया। इस मौके पर जनपद के कोने कोने से आये समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।