ऋषिकेश में रेस्टोरेंट एसोसिएशन की बैठक, यात्रा के दौरान यात्रियों को शहर से बाहर भेजा गया तो होगा आन्दोलन : विवेक तिवारी


ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) शुक्रवार को यानी दिनांक 18 4.2025 को ऋषिकेश में रेस्टोरेंट एसोसिएशन की बैठक एक होटल में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता समाज सेवी विवेक तिवारी व संचालन संगठन के महासचिव राधेश्याम साहनी ने किया. बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किये. बैठक में संगठन के महासचिव राधेश्याम साहनी ने कहा कि कल प्रशासन द्वारा जो यातायात व्यवस्था पर जो प्लान बनाया वह सराहनीय है. परंतु ऋषिकेश देवभूमि को देखते हुए जिसका पूरा व्यापार यात्रा पर ही है. इसलिए इस प्लान में भारी वाहन ही का नियम होना चाहिए…बाहर से आए हुए यात्रियों को परेशान न किया जाए. पिछली बार भी बाहर से आए हुए यात्रियों के निजी वाहन नरेंद्र नगर से होकर आ रहे थे. जो की निंदनीय है. क्योंकि प्रशासन यातायात नियम पर अपना पल्ला झाड़ रहा है. अगर बाहर से आए हुए यात्रियों के निजी वाहन ऋषिकेश में एंट्री नहीं करेंगे तो यहां का व्यापार चौपट हो जाएगा. जो कि इन्हीं चार महीनों पर ही टिका है. इन्हीं महीनों पर प्रशासन यातायात नियम प्लान बनाकर बाहर से आए हुए यात्रियों को शहर से बाहर कर दिया जाएगा. तो इस महंगाई में रेस्टोरेंट मालिक वह उनका स्टाफ अपना घर परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे ? इस दौरान, बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं विवेक तिवारी ने कहा कि प्रशासन यातायात नियम पर दोहरा मापदंड न अपनाए. चेतावनी देते हुए उन्हूने कहा, अगर निजी वाहनों को शहर में आने से रोका गया तो संपूर्ण व्यापार मंडल आंदोलन के लिए वाद्य होगा. जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रशासन की होगी. बैठक में सभी सदस्य मौजूद रहे … बैठक में आनंद कुमार विपुल चौक अमरजीत सिंह शीशपाल भंडारी प्रवीण कुमार कमलजीत सिंह दिनेश दुग्गल समीर गौड़ पंकज शाही ऋषभ कुमार दिनेश उनियाल कपिल हिमांशु कुमार दीपक प्रिय सीमा निशा अग्रवाल धनंजय भारद्वाज विनीत चावला अश्विनी गुप्ता सरदार रामप्रीत सिंह हरीश खुराना आदि मौजूद रहे.