बूथ मजबूत तो पार्टी मजबूत…इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सर्वप्रथम अपने बूथ को मजबूत बनाने का प्रयास करना है -नलिन भट्ट

ख़बर शेयर करें -
  • बूथ  मजबूत  तो पार्टी मजबूत ; नलिन भट्ट 
देहरादून आज 8/ 9 /2024 को सांगठनिक जिला ऋषिकेश के बालावाला  मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रशांत खारोला की अध्यक्षता में संयुक्त मोर्चो की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया l जिसमें मुख्य वक्त के रूप में जिला ऋषिकेश के सह प्रभारी नलिन भट्ट उपस्थित रहे l तथा मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री प्रकाश सुमन ध्यानी उपस्थित रहे  l     इस अवसर पर भट्ट ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण करवाई और कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि “बूथ मजबूत तो पार्टी मजबूत” इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सर्वप्रथम अपने बूथ को मजबूत बनाने का प्रयास करना है l  उन्होंने कहा कि  कार्यकर्ताओ  को टोलि  बनाकर के घर-घर संपर्क करते हुए अधिक से अधिक लोगों से भेंट करनी  है l उनको जन लाभकारी योजनाओं के लाभ के विषय में  बताना है और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलानी हैl  भट्ट ने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका व ग्राम पंचायत के चुनाव आने वाले हैं और प्रत्येक चुनाव में स्थिति बूथ पर निर्भर करती है l यदि आपका बूथ मजबूत है तो आपकी जीत निश्चित है इसलिए अधिक से अधिक जनसंपर्क स्थापित करें और संगठन के महापर्व सदस्यता अभियान को सफल बनाने का प्रयास करें l
इस  अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री प्रकाश सुमन ध्यानी ने कहा की भाजपा एक संगठन आधारित पार्टी है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क स्थापित करना है तथा अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने का प्रयास करना है.       इस अवसर पर सदस्यता अभियान के संयोजक मनोज ध्यानी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान से  जुड़ने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई  तथा उन्होंने पार्टी के सभी मोर्चो  व शाखाओ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अभियान से जोड़ने व सफल बनाने के लिए प्रेरित किया.  l इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेंद्र  तड़ीयाल, मंडल अध्यक्ष प्रशांत खारोला, मंडल सदस्यता संयोजक जितेंद्र सिंह रैना, सह  संयोजक स्वाति डोभाल ,राहुल पवार व सभी मंडल के मोर्चे के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे l

Related Articles

हिन्दी English