आईडीपीएल डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने रखा प्रेस वार्ता कर पत्रकारों के अपना पक्ष, लगाया आरोप हाट बाजार विवाद की आड़ में आईडीपीएल आंदोलन प्रभावित करने का षड्यंत्र

नहीं लगा IDPL में हाट बाजार रविवार को, खरीददारी करने आये लौटे लोग, ब्यापारी रहे मायूश

ख़बर शेयर करें -
  • हाट बाजार विवाद की आड़ में आईडीपीएल आंदोलन प्रभावित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है : आईडीपीएल डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी
  • आईडीपीएल डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने अवैध वसूली के आरोप को नकारा
ऋषिकेश :तीन दिन पूर्व आईडीपीएल कालोनी ऋषिकेश में हाट बाजार के संचालन की व्यवस्थाओं को लेकर कथित पत्रकार और आईडीपीएल  डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों में विवाद हो गया था। सोसाइटी ने संबद्ध पक्ष पर इस विवाद की आड़ में सोशल और डिजिटल मीडिया में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहां की आईडीपीएल को बचाने के लिए चल रहे आंदोलन को प्रभावित करने का यह एक सुंयोजित षड्यंत्र है। इसके खिलाफ समिति कानूनी कार्रवाई करेगी।
बताते चलें 18 जनवरी को आईडीपीएल हाट बाजार में कुछ  कथित पत्रकार और  सोसाइटी के सदस्यों की आपसी नोक-झोक सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी। जिसको लेकर रविवार को प्रेस क्लब में आईडीपीएल डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अपना पक्ष पत्रकारों के सामने रखा गया। वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वायुराज सिंह और सचिव अजय श्रीधर ने कहा बाजार का संचालन मैनेजमेंट की ओर से किया जाता था। पिछले डेढ़ महीने से मैनेजमेंट ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। इसके बाद स्थानीय नागरिक जो आईडीपीएल को बचाने के लिए न्यायालय में संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने इस पर चिंता जताई और वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया। उन्होंने बताया कि वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जिस तरह मैनेजमेंट की ओर से हाट बाजार से शुल्क लिया जाता था, उसी तर्ज पर शुल्क लिया गया। यह शुल्क व्यापारियों की सुविधा जैसे लाइट, सफाई व अन्य कार्य में खर्च किया गया। हाट बाजार में कुछ बाहरी तत्व दुकान लगाते हैं। जिन्होंने इस विवाद को बढ़ावा दिया। जबकि आईडीपीएल में रहने वाले वह लोग जो हाट में व्यापार कर रहे हैं, वह समिति को अपना पूरा सहयोग दे रहे थे।
कथित पत्रकार और उनके सहयोगी की ओर से अपने संगठन के नाम पर 11 हजार रुपए की मांग की गई। समिति के लोगों ने मना किया तो यह विवाद खड़ा कर दिया। विवाद पुलिस तक पहुंच गया था। समिति सदस्य ने कहा कि वन विभाग की ओर से अब हाट बाजार का संचालन रुकवा दिया गया है। जिससे स्थानीय लोग के हित प्रभावित हुए हैं। इतना ही नहीं कथित पत्रकार की ओर से माफी मांगते हुए पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मामले में समझौता कर लिया गया था। समिति सदस्यों ने कहा कि पुलिस के समक्ष हुए समझौते का उल्लंघन कर यह लोग अब सोशल मीडिया के नाम से आईडीपीएल सोसाइटी के लोग को बदनाम कर रहे हैं।  उनके खिलाफ सोसायटी कानूनी कार्रवाई करेगी। आपको बता दें, वीरवार और रविवार को हाट लगता था. सोसाइटी द्वारा बता गया यहाँ पर लगभाग 300 ब्यापारी हैं जो ब्यापार करते हैं, और 700 से 1000 ठीये लगते हैं. कई दुकानदारों  के कई ठीये लगते हैं.  लेकिन नहीं लगा हाट बाजार. लोग खरीदारी करने आये लेकिन वापस लौटे फिर जब मैदान खाली था. वहीं ब्यापारी मायूश रहे…इस दौरान पत्रकार वार्ता में पुनीत बजाज, अर्पित राजपूत, रूपेंद्र कौर, विमलेश शर्मा आदि मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English