ऋषिकेष : मालवीय नगर के पास IDPL निवासी युवक की ट्रेन से कट कर मौत
ऋषिकेश : आईडीपीएल निवासी भूपेंद्र बिष्ट नाम के युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। मामला बुधवार देर शाम का है. सुचना के मुताबिक़ मृतक की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। मृतक भूपेंद्र बिष्ट जो बी- ब्लॉक (पुरानी कॉलोनी) में अपने परिवार के साथ रहता था. भूपेंद्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. अब यह आत्महत्या है या फिर दुर्घटना, यह जांच का विषय है. वही भूपेंद्र बिष्ट अपनी पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चों के साथ रहता था. भूपेंद्र का एक लड़का और एक लड़की हैं. काफी समय से वह आईडीपीएल के बी ब्लॉक जिसे पुरानी कॉलोनी भी कहा जाता है वह पर रहता था और बताया जा रहा है कि हरिद्वार में सिडकुल में किसी कंपनी में काम करता था।
दुर्घटना का क्या कारण रहा यह अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीडी हॉस्पिटल ले कर गयी है. वहां से पोस्ट मॉर्टम के लिए एम्स मोर्चरी भेजेगी. बताया जा रहा है IDPL निवासियों का जो धरना जारी है उसमें भी सुबह युवक धरने में शामिल था। ऐसा क्योँ किया जांच का विषय है. पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इन्तजार कर रही है साथ ही घर वालों से भी पूछताछ करेगी तब कुछ पता चल पायेगा. वहीं घटना के बाद आईडीपीएल टाउनशिप में हड़कंप मचा हुआ है।