ऋषिकेश: कुल 12.91 ग्राम स्मैक की तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
महिला अभियुक्ता के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामले दर्ज हैं
ऋषिकेश : स्मैक तस्करी के आरोप में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर कडी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 3 दिसंबर 2022 को मुखबिर खास की सूचना पर दौरानी चेकिंग गली नंबर 14 भल्ला फार्म श्यामपुर के पास एक व्यक्ति एवं एक महिला को रोक कर चेक किया गया तो पुरुष अभियुक्त के पास से 6.90 ग्राम एवं महिला अभियुक्ता के पास से 6.01 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जो गिरफ्तार किया गए हैं उनके नाम हैं।
1- सुरेंद्र साहनी पुत्र रामप्रीत साहनी निवासी गली नंबर 14 भल्ला फार्म ऋषिकेश देहरादून
2- रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी उपरोक्त
1- अभियुक्त सुरेंद्र साहनी से 6.90 ग्राम स्मैक
2-अभियुक्ता रेखा साहनी से 6.01 ग्राम स्मैक
3-कुल 12.91 ग्राम अवैध स्मैक
दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम दोनों आपस में पति-पत्नी हैं हम दोनों स्मैक बेचने का कार्य करते हैं यह स्मैक हम बरेली से सस्ते दामों पर खरीद कर ला कर छोटी-छोटी बिट बनाकर ऋषिकेश क्षेत्र के कैंपिंग राफ्टिंग एरिया में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं।
अपराधिक इतिहास सुरेंद्र साहनी का-
1-मु0अ0स0-158/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-726/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
आपराधिक इतिहास रेखा साहनी का-
1-मु0अ0स0-104/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-302/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-482/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4-मु0अ0स0-572/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
5-मु0अ0स0-402/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
6-मु0अ0स0-161/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
7-मु0अ0स0-173/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
8-मु0अ0स0-727/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
9-मु0अ0स0-301/21 धारा- 323 504 506 147 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
10-मु0अ0स0-570/22 धारा- 435 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
पुलिस द्वारा बताया गया रेखा साहनी के विरुद्ध थाना रायवाला थाना रानीपोखरी में भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हैं जिनकी जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक आदित्य सैनी, चौकी प्रभारी श्यामपुर
2- महिला उपनिरीक्षक नमिता
3-कांस्टेबल अमित राणा
4- कांस्टेबल नंदकिशोर
5- कॉन्स्टेबल शशिकांत