भाजपा नेत्री और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य व पूर्व डीआईजी की बहू की मौत के मामले में पति गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

मनोज गोस्वामी की रिपोर्ट-
भाजपा नेत्री और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य व पूर्व डीआईजी की बहू की मौत के मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने. वहीँ पूर्व डीआईजी के खिलाफ धारा 302, 498-A व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. वहीं मृतका की बेटियों जे भी अपने पिता समेत घर के सदस्यों पर मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मोदी और योगी से पूरे मामले में कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.खबर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है.

घटना 27 अप्रैल की है जब जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की हुई थी मौत.पूरे मामले को लेकर मृतका की बेटियों ने कहा कि हम चाहते कि की हमारी मां की मौत के मामले में मोदी जी और योगी जी न्याय करें. क्योंकि जब कल मैं स्कूल जा रही थी तो मेरे पापा मुझे स्कूल छोड़ने जा रहे थे तो उन्होंने मुझसे बोला था कि मैं तुम्हारी माँ को मार दूंगा वहीं दूसरी भवति ने कहा कि जब मैं लखनऊ में थी तो पापा ने मुझसे भी कहा था कि बांदा जाकर तुम्हारी माँ को मार दूंगा. इन्होंने कहा कि हमारी मां की मौत में हमारे पापा, बड़े पापा, दादी व बाबा भी जिम्मेदार हैं और इन लोगों ने उन्हें ताने मार मार के मार डाला इसलिए सबकी गिरफ्तारी की जाए. लेकिन पति दीपक सिंह ने कहा मैंने नहीं मारा है यह गलत आरोप है. दोनों का प्रेम विवाह था. लेकिन पुलिस जांच कर रही है पूरे मामले की ऐसे में जाँच के बाद असल सत्य सामने आने की संभावना है.

ALSO READ:  ऋषिकेश निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल को उनके थियेटर में अमूल्य योगदान के लिए "बलराज साहनी नेशनल अवार्ड "से नवाजा जाएगा

मृतका की बेटियों ने बताया कि हमारे बाबा मां को गालियां देते थे और टॉर्चर करते थे. बाबा को चाहिए था लड़का इसलिए मां को करते थे टार्चर.कहते थे कि मेरे पापा दूसरी शादी कर ले और इन्हें तलाक दे दे.शहर के इंदिरा नगर में फांसी पर लटका मिला था शव. बता दें कि जिले के जसपुरा क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर का 27 अप्रैल को शहर के इंदिरा नगर में स्थित उनके आवास में एक कमरे में पंखे से लटकता हुआ उनका संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया और लोगों का वहां पर जमावड़ा लग गया था . वही श्वेता सिंह के पति दीपक सिंह गौर फरार हो गए थे बाद में वे गिरफ्तार किये गए. वही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया व मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ALSO READ:  अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 थे जहाज में सवार, 241 की मौत, 1 यात्री बचा केवल

अभी तक इस मामले में मृतका के पति, जेठ व ससुर पर धारा 302, 498-A व दहेज अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है. वहीं मृतका का पति दीपक सिंह गिरफ्तार हैं बाकि की गिरफ़्तारी नहीं हुई है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पूरे मामले की जांच जारी है. क्या कारण है क्योँ आत्महत्या की और क्या निकल कर आता है यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा.

Related Articles

हिन्दी English