ऋषिकेश : 100 फुटि रोड पर आया हाथियों का झुण्ड, वन कर्मियों ने देखिये कैसे पार करवाई सड़क (Video)

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पार 100 फुटि रोड पार गुरूवार को अचानक एक हाथियों का दल सड़क पार आ गया. ऐसे में वहां पार मौजूद वन कर्मी गनमैन अनिल सिंह बिष्टऔर संजय सिंह मौके पार तैनात थे. दोनों ने ट्रैफिक रोका और हाथियों को जाने दिया जंगल की तरफ. यहाँ पर एक तरफ जंगल तो दूसरी तरफ चंद्रभागा नदी है. ऐसे में हाथी अक्सर यहाँ आ जाते हैं.

ALSO READ:  ऋषिकेश:बरसते मेघों के बीच खदरी में पारंपरिक रसाण का लिया लुत्फ़ लोगों ने, जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

वीडियो में देखिये —

लेकिन ट्रैफिक काफी स्पीड और काफी संख्या में वाहन इस मार्ग पर दौड़ रहे होते हैं. ऐसे में हाथियों को जाने देना चुनौती होती है. क्योँकि कभी भी हाथी आम जन पर हमला कर सकते हैं. लेकिन वन कर्मी वहां पर मौजूद थे और उन्होंने शानदार तरीके से हाथियों को जाने दिया. उसके बाद ट्रैफिक जो दोनों तरफ से रोका हुआ था उसको भी जाने दिया.

ALSO READ:  ऋषिकेश : आचार्य नितीश खंडूरी को नमामि नर्मदा संघ का कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ उत्तराखंड  प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Related Articles

हिन्दी English