ऋषिकेश : मानवता अभी ज़िंदा है, जिसका कोई नहीं उसका ऋषिकेश पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
ऋषिकेश : राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के माध्यम से कोतवाली ऋषिकेश में सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति जिसको 108 के माध्यम से लक्ष्मण झूला क्षेत्र से लाकर जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है। सूचना पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा चिकित्सालय में जाकर अवलोकन किया गया तो उक्त अज्ञात मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 37 वर्ष है. जिसके पास से पहचान संबंधी कोई भी प्रपत्र इत्यादि नहीं मिला है. अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु जानकारी करने पर भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. उक्त शव का पंचायत नामा भरने के उपरांत शव को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश मोर्चरी में शिनाख्त हेतु नियमानुसार 72 घंटे हेतु रखा गया. ऋषिकेश पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से काफी प्रचार प्रसार करने के उपरांत भी शव की शिनाख्त नहीं होने पर निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस द्वारा दिनांक 8 दिसंबर 2023 को मृतक का संबंध हिंदू धर्म से होने पर पूर्ण हिंदू विधि विधान से शव का दाह संस्कार चंदेश्वर नगर शमशान घाट पर किया गया। दाह-संस्कार करने वाले पुलिस कर्मी जो रहे उनके नाम हैं कांस्टेबल मोहकम और कांस्टेबल रोहित वर्मा.