हृषीकेश बसंतोत्सव 2026, 20 से 25 जनवरी तक चलेगा, ये होंगे कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश में 20 से 25 जनवरी तक होगा हृषीकेश बसंतोत्सव 2026 का आयोजन
  • ऋषिकेश का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है यह
  • ध्वजारोहण, मैराथन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दंगल, रक्तदान शिविर व कवि सम्मेलन होंगे आकर्षण

ये रहेंगी प्रस्तुति-

25 जनवरी प्रातः 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता अपराह्न 2:00 बजे रास्ता काशी प्रतियोगिता व सांय 7:00 बजे से भारतीय गायक और राजनीतिज्ञ सुश्री मैथिली ठाकुर (बिहार में भाजपा विधायक) द्वारा अपनी मधुर वाणी से भक्ति में प्रस्तुतियां दी जाएगी जो की बसंत उत्सव का मुख्य आकर्षण केंद्र रहेगा।

ऋषिकेश: हृषीकेश के ऐतिहासिक झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हृषीकेश बसंतोत्सव 2026 का भव्य आयोजन 20 से 25 जनवरी तक किया जाएगा। इस छह दिवसीय महोत्सव में खेल, संस्कृति, सामाजिक सेवा एवं धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला श्रद्धालुओं और नगरवासियों को आकर्षित करेगी।

महंत वत्सल शर्मा ने दी जानकारी-

श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल शर्मा ने बताया कि बसंतोत्सव के दौरान पारंपरिक आयोजनों के साथ-साथ युवाओं और विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाएगा। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

ALSO READ:  UK: उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी  महाराज का जन्मदिन ऋषिकेश में मनाया गया

20 जनवरी: ध्वजारोहण से होगा शुभारंभ-

बसंतोत्सव का शुभारंभ 20 जनवरी को प्रातः आठ बजे श्री भरत मंदिर झंडा चौक पर ध्वजारोहण के साथ होगा। इसके उपरांत प्रातः नौ बजे मैराथन दौड़ एवं संस्कृत विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

21 जनवरी: साइकिल दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम व दंगल-

21 जनवरी को प्रातः आठ बजे लोनिवि बेस्ट हाउस ऋषिकेश से साइकिल दौड़ प्रारंभ होगी।
दस बजे श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल, झंडा चौक में विद्यालयी छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
11 बजे 7/11 बैडमिंटन क्लब, 72 सीडी हरिद्वार रोड में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा।
एक बजे श्री भगतराम प्लाट, पुरानी चुंगी हरिद्वार रोड में दंगल प्रतियोगिता शुरू होगी।
सांय छह बजे से श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में पंचतत्व बैंड की प्रस्तुति होगी।

22 जनवरी: रक्तदान शिविर व प्रतियोगिताओं के फाइनल

22 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक श्री भरत मंदिर झंडा चौक में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
11 बजे से छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता होगी।
सांय पांच बजे दंगल प्रतियोगिता का फाइनल, रात आठ बजे बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल तथा सांय छह बजे से म्यूजिक परिंदे द्वारा नृत्य व गीतों की प्रस्तुति होगी।

ALSO READ:  ऋषिकेश के रक्त मित्र रोहित बिजल्वाण को किया हैदराबाद में नेशनल अवार्ड से सम्मानित

23 जनवरी: शोभायात्रा, बेबी शो व कन्या विवाह-

23 जनवरी को दोपहर एक बजे श्री भरत महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
साढ़े तीन बजे बेबी शो और सांय छह बजे कन्या विवाह का आयोजन किया जाएगा।

24 जनवरी: विशाल मण्डारा व कवि सम्मेलन

24 जनवरी को विशाल मण्डारा का आयोजन होगा। सांय छह बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के ख्यातिप्राप्त कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

25 जनवरी भारतीय गायक और राजनीतिज्ञ सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा भक्ति में प्रस्तुति 

25 जनवरी प्रातः 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता अपराह्न 2:00 बजे रास्ता काशी प्रतियोगिता व सांय 7:00 बजे से भारतीय गायक और राजनीतिज्ञ सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा अपनी मधुर वाणी से भक्ति में प्रस्तुतियां दी जाएगी जो की बसंत उत्सव का मुख्य आकर्षण केंद्र रहेगा।

नगरवासियों से सहभागिता की अपील

आयोजकों ने नगरवासियों व श्रद्धालुओं से बसंतोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है.

Related Articles

हिन्दी English