होटल ऋषिकेश हाई (HHH) ने मनाई पहली वर्षगाँठ, गुरुजी के शुकराना सत्संग कार्यक्रम में फूलों की होली की वर्षा

- गुरु जी के शुकराना सत्संग कार्यक्रम में हुई फूलों की होली की वर्षा
ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) सोमवार को गुरुजी के शुकराना सत्संग कार्यक्रम में फूलों की होली की वर्षा का सत्संगियों ने खूब आनंद उठाया । हरिद्वर रोड स्थित कोयाल घाटी के पास ऋषिकेश हाई (HOTEL HRISHIKESH HIGH) ने अपनी स्थापना के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए। इस अवसर पर ऋषिकेश हाई परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यापार जगत से जुड़े लोगों और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।वर्षगांठ के अवसर पर गुरूजी का शुक्राना सत्संग आयोजित हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के पारंपरिक तरीके से स्वागत के साथ हुई । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लाइव म्यूज़िक और विशेष लज़ीज़ व्यंजनों की भी शानदार व्यवस्था की गई थी, जिसे मेहमानों ने खूब सराहा। शुक्राना सत्संग के सुअवसर पर कैश अरोरा ने अपनी मधुर गायकी से भजन भेंट किये। 

इस अवसर पर ऋषिकेश हाई की मालिकिन सोनल आनन्द ने अपने संबोधन में कहा,“पिछले एक वर्ष में हमें ग्राहकों का जो विश्वास और स्नेह मिला है, वही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमारा उद्देश्य हमेशा बेहतरीन सेवा, स्वच्छता और अतिथि संतुष्टि को प्राथमिकता देना रहा है।”उन्होंने आगे यह भी बताया कि आने वाले समय में ऋषिकेश हाई में कई नई सुविधाएँ जोड़ी जाएंगी, जिनमें विशेष पारिवारिक पैकेज, विवाह आयोजन, आउटडोर कैटरिंग आदि शामिल हैं।समारोह के अंत में केक काटकर ऋषिकेश हाई की पहली वर्षगांठ मनाई गई।उपस्थित अतिथियों ने होटल की सेवाओं की खुले दिल से प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ऋषिकेश हाई आज शहर में आरामदायक ठहराव, स्वादिष्ट भोजन और उत्कृष्ट सेवा के लिए एक भरोसेमंद पहचान बन चुका है। सत्संग में पार्षद सिमरन उप्पल, दिल्ली भाजपा युवा नेता सोनू अहूजा, गुरूजी के बड़े मंदिर से सेवादार रविन्द्र, पारस , शिमला से डॉ वंदना और डॉ मुनीश गोयल, दिल्ली से एसोसिएट प्रोफेसर सोनम अरोरा, दिल्ली के स्कूल सिटी हाइट्स की प्रधानाचार्य शिम्पी अहूजा, अमित उप्पल, निकिता दमीर, विशाल आनंद , बैंक कर्मी सहित ऋषिकेश हाई के शुभचिंतक, गणमान्य नागरिक अधिकांश संख्या में उपस्थित थे ।



