18 साल की युवती की मौत के बाद सील हुआ हॉस्पिटल

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार: अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवती की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसआर मेडिसिटी अस्पताल को सील कर दिया है। एसडीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती  मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। आगे की जांच के लिए सीएमओ आरके सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की भी टीम बना दी है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
ज्वालापुर की 18 साल की  युवती को परसों जगजीतपुर मार्ग स्थित एस आर मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान युवती की हालत खराब होती चली गई और शनिवार को युवती की मौत हो गई।इस दौरान डाक्टर भी भाग खड़े हुए।परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया था।जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की थी। जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया।

Related Articles

हिन्दी English