नगर निगम ऋषिकेश के नव निर्वाचित मेयर  शंभू पासवान  व नवनिर्वाचित सभी पार्षदों का अभिनंदन समारोह हुआ आयोजित

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोम्वार को यानी  दिनांक 3 फरवरी को   नगर निगम हाल में- नगर निगम ऋषिकेश के नव निर्वाचित मेयर  शंभू पासवान  व नवनिर्वाचित सभी पार्षदों का अभिनंदन समारोह*  आयोजित किया जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहे  l      इस अवसर पर कैबिनेट  मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि  मुझे  जनता  का  अपार  स्नेह   और  आशीर्वाद  सदैव  मिला है  और मिलता  रहेगा   l  कार्यकर्ताओं के कठिन प्रयास के कारण हमने विजय प्राप्त की है इसलिए मेरा प्रत्येक कार्यकर्ता बधाई का पात्र हैl      इस अवसर नव निर्वाचित मेयर  शंभू पासवान ने कहा कि जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं जनता की सेवा के लिए ही यहां पर आया हूं इसलिए मैं पूरे जी जान से जनता की सेवा करूंगा और ऋषिकेश शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने का पूरा प्रयास करूंगा I इस अवसर पर 18 पार्षद किरन यादव, रीना शर्मा,अजय दास, रूपा देवी, प्रियंका यादव,पूजा नौतियाल, अश्विनी डग,प्रभाकर शर्मा ,राजेश दिवाकर, पायल बिष्ट ,पायल बिष्ट, संध्या बिष्ट नेहा ध्यान तनु देवरिया ज्योति पासवान राजेश कोठियाल, वीरेंद्र रमोला ,राजेंद्र बिष्ट, पुष्कर बंगवल, सहित जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा महामंत्री दीपक धमीजा,  संजय शास्त्री, चेतन शर्मा, संदीप गुप्ता, बृजेश शर्मा इंद्र कुमार मोटवानी, नीलम चमोली, पुनीता भंडारी ,मनोज ध्यान ,राहुल अग्रवाल, सुमित पवार दिनेश पायल आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English