रायवाला में हरियाणा निवासियों द्वारा फार्चूनर कार में हुडदंग, पुलिस ने वाहन किया सीज बाकी का चालान

रायवाला : थाना रायवाला पुलिस टीम द्वारा रायवाला क्षेत्रार्गत शराब पीकर वाहन चला रहे चालक का अन्तर्गत धारा 185 mvact में चालान कर वाहन सीज किया तथा शराब पीकर हुडदंग मचा रहे उसके साथीयो का धारा 81 पु0 अधिनियम के अन्तर्गत किया चालान।दिनांक 11.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण-1 व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रायवाला के नेतृत्व में शराब पीकर वाहन चला रहे चालकों के विरूद्द अभियान चलाकर हरियाणा नम्बर की फारचूनर कार को शराब पीकर चला रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन को अन्तर्गत धारा 185 mvact के सीज किया गया. उसके 02 अन्य साथी जोकि शराब पीकर सडक सरेआम पर हुडदंग कर रहे थे की धारा 81 पु0 अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी ।
अभियुक्तो के नाम पताः-
1. जसमार पुत्र सुभाष नि0 अपार रोड जिन्द हरियाणा – चालक
2. राहुल पुत्र विजय कुमार नि0 रेलवे रोड जींद हरियाणा – हुडदंगी
3. प्रवेश पुत्र हरकेश नि0 शिवाखेडा जींद हरियाणा – हुडदंगी
सीज वाहनः-
1- HR12AB0019 फार्चूनर कार
पुलिस टीमः
1.व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी
2.उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
3.हे0कानि0 222 चन्द्रपाल
4.कानि0 1286 अमित सैनी