सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में विजेता विद्यार्थियों का सम्मान

ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने हेतु एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, वीरेंद्र कंसवाल एवं बोर्ड परीक्षा प्रभारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राज्य व सामाजिक संगठनों के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आयोजित साइकिल रेस (ऋषिकेश बसंतोत्सव 2026) में सहभागिता एवं खेल विभाग, उत्तराखंड सरकार के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रमाणपत्र एवं मैडल विद्यार्थियों को प्रदान किए गए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप-प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल ने कहा कि “विद्यार्थियों की खेल एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में भागीदारी उनके सर्वांगीण विकास का आधार है। ऐसे मंच विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। विद्यालय सदैव प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य करता रहेगा।” उन्होंने कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी सम्मानित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों ये प्रतियोगिता उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार रोशनाबाद में आयोजित हुई खेल महाकुंभ 2025 की संसदीय स्तरीय खेलकूद फुटबॉल प्रतियोगिता में नवम कक्षा के वैभव पंत एवं अनुज पंवार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वही विद्यालय में एक छात्र कक्षा 7 के सबसे छोटे साइकिल रेस में कार्तिक पोरवाल ने लायंस क्लब द्वारा आयोजित बसंतोत्सव में साइकिल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया इस मौके पर आज विद्यालय प्रबंधन द्वारा दोनों प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की गई।समारोह का सफल संचालन अध्यापक पंकज मिश्रा द्वारा किया गया।समारोह में लक्ष्मी चौहान,नेहा मालयान, रश्मि गुसाई,दिनेश पांडेय,रजनी गर्ग ,संगीता जोशी, योगेश देवली सहित अन्य अध्यापकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।



