ऋषिकेश : तुलसी जयंती महोत्सव में शामिल हुए छात्रों को सम्मानित किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर द्वारा आयोजित तुलसी जयंती महोत्सव में रामायण के नवाहन पाठो में सम्मिलित संस्कृत विद्यालयों के  छात्रों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया. रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के 40 वे तुलसी जयंती महोत्सव मे रामायण के नवाहन पाठो में सम्मिलित  छात्रों को आज श्री भारत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज  द्वारा श्री दर्शन महाविद्यालय श्री भारत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय श्री कृष्णायन  देसी  संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि 40 वे तुलसी जयंती महोत्सव  मैं  रामचरितमानस के नवाहन पाठों का अध्ययन  करते हुए यह बटुक ब्राह्मण 9 दिन तक रामायण पाठों के माध्यम से समस्त जनमानस को संदेश दिया कि आज भी पूरे भारत में सनातन संस्कृति को जिंदा रखने के लिए रामचरितमानस जो कि गोस्वामी तुलसीदास  महाराज ने बड़े सरल शब्दों में जिस ग्रंथ की व्याख्या की है ऐसा मानस ग्रंथ का पाठ कर ऋषि कुमारो ने संदेश दिया कि हमें निज धर्म पर चलना सिखाती रोज रामायण  सदा शुभ आचरण करना सिखाती रोज रामायण रामायण हमें सब मार्ग पर चलना सिखाती है और बुरे कर्मों से हमें बचाती है.
महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि संस्कृत जगत की यह युवा ही हमारी संस्कृति को आगे ले जा सकते हैं और आने वाली कल के साथ मिलकर भारतीय संस्कृति सभ्यता को यह युवा शिखर तक पहुंचाएंगे जिससे हमारी संस्कृति हमारी विरासत को बचाया जा सके उसके लिए हमें इन युवाओं को सदैव प्रोत्साहित एवं समय-समय पर ऐसी आयोजन करते रहने चाहिए.
इस अवसर पर  भारत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य   महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज आचार्य सुरेंद्र भट्ट भानु प्रकाश उनियाल संदीप भट्ट राधा मोहन दास अनूप रावत सुशील नौटियाल  शांति प्रसाद मैथानी गौरव वरुण गौतम आदित्य नौटियाल हरिओम चमोली आयुष्मान शिवम नोडियाल अभिषेक उनियाल अजीत चमोली आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English