ऋषिकेश : SPS हॉस्पिटल में डॉक्टर्स दिवस पर डॉक्टर्स हुए सम्मानित


ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) एक जुलाई 2025 को डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. तीर्थनगरी में इस अवसर पर राजकीय उप जिला चिकित्सालय में उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संगठन द्वारा चिकित्सालय के सभी सम्मानित चिकित्सा अधिकारियों का सम्मान कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर यू ० एस ० खरोला, डॉक्टर मुकेश कुमार पांडे, डॉक्टर रामकुमार, डॉक्टर अमित रौतेला डॉ रोहित उपाध्याय आदि उपस्थित थे । संगठन की ओर से अध्यक्ष डॉ विकास धस्माना, सचिव मोहनलाल चमोली, मुख्य फार्मेसी अधिकारी आरएस खत्री, प्रवेश रतूड़ी, गब्बर सिंह रावत, मेट्रन निर्मला मैसी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पूनम त्यागी आदि उपस्थित थे।

=

–

–

–
