ऋषिकेश :कोरोना काल के बाद होली मिलन समारोह मनाया गया ऋषिकेश प्रेस क्लब द्वारा, दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को किया कार्यक्रम समर्पित

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : कोरोना काल के बाद दो वर्ष के बाद होली के पर्व होली पर कुछ रौनक दिखी इस बार जब बुधवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब के तत्वाधान में ऋषिकेश स्थित सनराइज वेडिंग पॉइंट में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस बार का होली कार्यक्रम भारत के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत को समर्पित था.

ऋषिकेश प्रेस क्लब की होली मिलन की कुछ झलकियां देखिये इस वीडियो में-

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया| इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को प्यार, सौहार्द और मिलन के इस पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही गुलाल उड़ाकर होली की बधाई दी। इस दौरान प्रेस क्लब द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल के चौथी बार ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने पर पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता के आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के साथ साथ उनकी जीत में मीडिया की भी विशेष भूमिका है जिनके द्वारा सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया गया साथ ही जनता की समस्याओं को सरकार से रूबरू किया गया| मिडिया हमेशा से ही समाज का अहम अंग रहा है जो समाज के अंदर रहकर दर्पण की तरह काम करता है ओर जनता की समस्याओं के मुद्दों के साथ साथ शासन् ओर प्रशासन् में भी तालमेल बिठाकर चलता है ओर यही कारण है की मीडिया को देश के विकास में चौथा स्तम्भ माना है। उन्होंने कहा की प्रदेश के विकास में मीडिया की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है। अग्रवाल ने सभी सदस्यों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि क्लब इसी तरह पर्व मनाने के साथ ही आगे बढता रहे व सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका अदा करता रहे।इस मौके पर पहले सभी सदस्यों को टीका लगाया गया व मुंह मीठा करवाया वहीं उसके बाद ढोल की थाप पर क्लब सदस्यों ने जमकर नृत्य किया| उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी रहीं कार्यक्रम में मौजूद. ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई भी रहीं मौजूद. त्रिवेणी घात आरती फेम विजेंद्र वर्मा के भजन से शुरुवात हुई उसके बाद नगमे और गजल ने समां बाँध दिया. उसके बाद लोकेश झा ने गुदगुदाया, तो वहीँ धीरज चतरथ ने रफ़ी की याद दिला दी. मुख्य अतिथि रहे नरेंद्र नगर विधानसभा से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल. उन्होंने विभिन्न वर्गों से आये लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना काल के दौरान समाज में अहम भूमिका निभाई.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की

जो सम्मानित हुए प्रमुख तौर पर उनके नाम- अलक्षेन्द्र विमानी, विक्रमजीत सिंह,राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट,वत्सल प्रपन्नाचार्य,नीरजा गोयल,डॉक्टर जगदीश जोशी,एसएस यादव,ललित शर्मा (लकी एम्बुलेंस वाला),सतीश जोशी, राहुल सक्सेना, डॉक्टर सुरेश कोठियाल,भूपेंद्र फर्स्वाण, रेखा आर्य,पुलिस टीम से रितेश शाह, कमल जोशी, उत्तम रमोला, जसबीर, नवनीत, गब्बर सिंह, ओमकांत भूषण, धीरज,जपेन्द्र रमोला, अजय गर्ग,जयंत जोशी,अचल, ब्रह्म स्वरुप ब्रह्मचारी महाराज, नीरज शर्मा,विनीत जैन,वरुण जुनेजा, डिम्पल चरणजीत कौर, डॉक्टर अमित गुप्ता, नीरज कुमार  दर्शन सिंह, रंजन अंथवाल,महंत कपिल मुनि,रवि शास्त्री, प्रदीप जी हंस फॉउंडेशन वाले नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल ने सम्मानित किया.

ALSO READ:  एक पहाड़ी ऐसा भी जो है चुनावी मैदान में...सादगी से जीत रहा है लोगों का दिल...जानें

इस अवसर पर दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी, ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, विक्रम सिंह भाऊ, महामंत्री/सचिव दुर्गा नौटियाल, बसंत कश्यप, नीरज राणा, जीतेन्द्र जोशी, जीतेन्द्र चमोली, राजीव कुमार, रजत प्रताप सिंह, अनिल शर्मा, प्रमोद नौटियाल, सुदीप पंचभैया, मनोज रौतेला, जेके तिवारी, रेखा भंडारी, मयंक ध्यानी,मनोज राणा, अनूप रावत, विनीता खुराना, रजनीश,रणवीर सिंह, राजेश शर्मा चिंगारी, हरीश भट्ट, सहित कई पत्रकार गण मौजूद थे|

Related Articles

हिन्दी English