ऋषिकेश : ऋषिकेश प्रेस क्लब (RPC) के तत्वाधान में होली मिलन का हुआ कार्यक्रम…कोई लाल दिखा तो कोई पीला लेकिन मुस्कान साथ थी, मंत्री से लेकर संतरी तक सबने लगाई दिल से हाजिरी



ऋषिकेश :पिछले 21 वर्षों से लगातार होली मिलान कार्यक्रम करवाते आ रहे ऋषिकेश प्रेस क्लब ने इस बार भी शानदार तरीके से होली मिलान कार्यक्रम आयोजित किया. शनिवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब के तत्वाधान में ऋषिकेश स्थित सनराइज वेडिंग पॉइंट में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को प्यार, सौहार्द और मिलन के इस पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही गुलाल उड़ाकर होली की बधाई दी। वहीँ सी मौके पर हरिद्वार संसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, मेयर अनिता ममगाईं समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता, नगर के गणमान्य लोग रहे मौजूद. इस आवास पर निशंक ने कहा सौहार्द का समय है, लोगों को आपस मिलजुलकर त्यौहार मनाना चाहिए.वहीँ इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि मीडिया का समाज की उन्नति में विशेष भूमिका निभाता है। मीडिया सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाता है। साथ ही जनता की समस्याओं को सरकार से रूबरू कराता है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि मीडिया को देश के विकास में चौथा स्तम्भ माना है। उन्होंने कहा की प्रदेश के विकास में मीडिया की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है। डॉ अग्रवाल ने सभी सदस्यों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि क्लब इसी तरह पर्व मनाने के साथ ही आगे बढता रहे व सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका अदा करता रहे। इस मौके पर पहले सभी सदस्यों को टीका लगाया गया व मुंह मीठा करवाया वहीं उसके बाद ढोल की थाप पर क्लब सदस्यों ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान शानदार रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. एसडीएम डोईवाला शैलेन्द्र नेगी भी रहे कार्यक्रम में मौजूद. डोईवाला से कई पत्रकार बंधू भी रहे जिनमें महेंद्र, जावेद भी थे.
पत्रकारों ने भी एक छोटा सा नाटक प्रस्तुत किया. मुख्य भूमिका में प्रमोद नौटियाल, विनय पांडेय, नीरज गोयल, रणवीर व् अन्य लोग शामिल रहे. जो लोग राजनीती से जुड़े थे या जो करते हैं उनके लिए नाटक काफी रोचक था, कोई पेट में हंसी से सिक्स पैक के साथ गुदगुदायी में मस्त दिखा तो कोई गंभीर मुद्रा में घूरता दिखा…खैर रात गयी बात गयी….होली है–लेकिन नाटक शानदार था. कई स्टाल पर चाय पकोड़े,टिक्की पीस, जलेबी में मशगूल दिखे. श्यामपुर गढ़ी से महिला समूह फूलों, सब्जियों के रंग से गुलाल, रंग बना कर लायी थी, गुजिया, अरसे, चिप्स भी भी उनके स्टाल की शोभा बढ़ा रहे थे. खूब खरीदे लोगों ने. आखिर घर के हाथ से जो बने थे. महंगे भी नहीं थे.छायाकार काके भाई का अभिनय भी जानदार रहा आठ में हारमोनियम और कटोरा लेकर. राजनीती के अखाड़े के खिलाड़ी गले लगते दिखे, हाथ मिलाते दिखे और बधाई देते दिखे.यही तो होली का प्रभाव है.
इस अवसर पर दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी, हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मनोहर काला, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र जोशी, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र चमोली, प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, सचिव दुर्गा नौटियाल, अनिल शर्मा, बसंत कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, रणवीर सिंह, राजेश शर्मा, केके सचदेवा, विनीता खुराना, प्रबोध उनियाल, प्रमोद नौटियाल, आलोक पंवार, सुदीप पंचभैया, मनोज रौतेला, राजेंद्र भंडारी,जेके तिवारी, गणेश रयाल, रेखा भंडारी सहित कई पत्रकार गण व नगर के सम्मानित गणमान्य मौजूद रहे।