उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में आज खेली जा रही है अधिकतर जगह होली, लेकिन आज सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : पंचांग  के अनुसार अलग अलग दिन रंग की होली निर्धारित होने से आज कुमाऊँ इलाके में आज होली खेली जा रही है. कई लोगों ने कल भी मनाई लेकिन पहाड़ मूल के अधिकतर लोग आज होली खेल रहे हैं.  हल्द्वानी में कल भी खेली गयी और आज भी खेली जा रही है होली. हालांकि सार्वजनिक अवकाश सोमवार को था. आज यानी मंगलवार को  (26)  को सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे. कई जगह लोगों ने छुट्टी होने की वजह से सोमवार को होली खेल ली. लेकिन अधिकतर लोग मंगलवार को होली खेल रहे हैं.  आपको बता दें कुमाऊं में 6 जिले पड़ते हैं, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा. बाकी 7  जिले गढ़वाल क्षेत्र में पड़ते हैं जिसमें से देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी. 

आपको बता दें,   कुमाऊं के गेट कहे जाने वाले हल्द्वानी में पहाड़ और  मैदानी क्षेत्रों के लोग काफी संख्या में रहते हैं.  मैदानी इलाकों व्के दुसरे राज्यों के आये हुए / रहने वाले अधिकतर लोग काशी विश्व पंचाग के अनुसार चलते हैं. पर्वतीय समाज भाष्कर और रामदत्त पंचाग के अनुसार तीज त्योहार और शुभ कार्य संपन्न कराते हैं . इस बार भी यही स्थिति पैदा हो रही है. इसलिए पहाड़ मूल के लोग आज होली खेल रहे हैं. जहाँ तक भाष्कर और रामदत्त के पंचाग के अनुसार अधिकतर लोग मंगलवार 26 मार्च को होली मना रहे हैं यानी आज.  पंडित दिनेश उप्रेती  के अनुसार   होली (छरड़ी) काशी पंचांग के अनुसार 25 और प्रतिष्ठित गणेश मार्तंड और श्री तारा पंचांग के अनुसार कुमाऊं में 26 मार्च को मनाई जाएगी.  दंपती टीका 27 मार्च को होगा. एक तरह से कहा जाए तो पंचांगों की वजह से दो दिन होली मनाई जा रही है. जो जिस पंचांग को मानता है वह उसी अनुसार पर्वों को मनाता है.

Related Articles

हिन्दी English