‘ऋषिकेश प्रेस क्लब’ (RPC) में इस वर्ष नहीं होगा ‘होली महोत्सव’ का आयोजन

ख़बर शेयर करें -
  • दिवंगत पत्रकारों की श्रद्धांजलि स्वरुप प्रेस क्लब में नहीं होगी होली
  • प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय दुर्गा नौटियाल की जयंती 21 मार्च पर होगी भाषण प्रतियोगिता

ऋषिकेश: ऋषिकेश प्रेस क्लब (रजिस्टर्ड) इस वर्ष अपने दिवंगत साथी संगठन के संरक्षक विक्रम सिंह और अध्यक्ष रहे दुर्गा नौटियाल को श्रद्धांजलि स्वरुप होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करेगा। 21 मार्च को स्वर्गीय दुर्गा नौटियाल की जयंती पर स्कूली बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

ALSO READ:  मुनि की रेती में ७ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कार से, बिजनौर निवासी चेतन गिरफ्तार

ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में सोमवार को सस्था की बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रेस क्लब के संरक्षक विक्रम सिंह और अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल का स्वर्गवास हो गया है। उन्हे श्रद्धांजलि स्वरुप क्लब इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करेगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन अपने दिवंगत सदस्यों की याद में कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इस क्रम में 21 मार्च को स्वर्गीय दुर्गा नौटियाल की जन्म तिथि है। उनकी याद में सरस्वती विद्या मंदिर और शिशु निकेतन के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उक्त तिथि पर विजेताओं को प्रेस क्लब सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में संरक्षक हरीश तिवारी, मनोहर काला, मनोज रौतेला, राजेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री विनय पांडे, अमित कंडियाल, सूरज मणि सिल्सवाल, राजेंद्र सिंह भंडारी, राव शहजाद, ललित शर्मा, सागर रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English