CM धामी की चम्पावत उपचुनाव में प्रचंड ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त,क्या कहा CM धामी ने जीत के बाद देखिये  

प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी बधाई, देखिये क्या कहा

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंन्त्री धामी ने क्या कहा सुनिए जीत के बाद–इस वीडियो में।

चम्पावत : चम्पावत की जनता ने कर दिखाया. आखिर करती भी क्योँ नहीं क्योँकि उनके यहाँ से खुद मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे थे…यह बात अरविन्द भट्ट स्थानीय युवा ने नेशनल वाणी से बात करते हुए कही. भट्ट का कहना था “हम कैसे छोड़ सकते थे इतने शानदार ब्यक्ति को. हमारे लिए मौक़ा था. हम अपनी सीट को VIP सीट बनाना चाहते थे और हमने कर दिखाया. खटीमा ने वो मौका खो दिया” पुष्कर सिंह धामी ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया. धामी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों/उपचुनावों में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल हुई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के नाम था, जिन्होंने 2012 के सितारंगज में हुए उपचुनाव में प्रकाश पंत को 39,954 वोटों से हराया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत हासिल कर ली है.

उन्होंने रिकॉर्ड 54,121 वोट से कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को हरा दिया है. वो अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी. 13 चरण की कुल काउंटिंग में पुष्कर सिंह धामी को कुल 57268 वोट हासिल हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को महज 3147 वोटों से संतोष करना पड़ा. वह अपनी जमानत तक ना बचा सकीं. सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 वोट मिले तो. निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 399 और नोटा को 372 मत प्राप्त हुए .भाजपा जश्न मना रही है ऐतिहासिक जीत पर.

Related Articles

हिन्दी English