नरेन्द्रनगर में अवैधानिक तरीके से नमाज पढाये जाने के विरोध हिन्दू संगठनों का विरोध हनुमान चालीसा पढ़कर

ख़बर शेयर करें -
नरेन्द्र नगर : तिहरी जिले के #नरेन्द्रनगर में #अवैधानिक तरीके से बाहरी राज्यों से आये हुए लोगों द्वारा सामूहिक #नमाज #पढाये जाने के विरोध में #हिन्दू #संगठनों ने #विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने #हनुमान #चालीसा #पढ़कर विरोध प्रकट किया.  शुक्रवार को  नरेन्द्र नगर मे अवैध तरीके से बाहरी राज्यों से आये हुए लोगों को नमाज पढ़ाये  जाने के विरोध में  राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन एवं #बजरंग #दल द्वारा विरोध प्रदर्शन  किया.  इस दौरान #राष्ट्रीय #हिन्दु #शक्ति #संगठन के राघवेन्द्र भटनागर ने कहा,   जिस जगह नमाज अदा की जाती थी वंहा हनुमान चालीसा का पाठ किया और कहा इस तरह की कोई गतिविधि यहाँ पर बर्दाश्त  नहीं की  जायेगी. ये जो लोग आये हैं इन्नको एक मौलवी डोईवाला से नमाज पढ़ाने स्पेशल यहाँ आता है. इन लोगों की पहचान पुलिस के द्वारा भी चेक नहीं की गयी है.  कोई बिहार से कोई बंगाल से कहीं से आये हुए हैं यहाँ पर हाल में. भटनागर ने कहा  उत्तराखंड  को सनातनी प्रदेश बनाने का संकल्प लिया । भटनागर ने कहाँ यहाँ पर #पोलिटेक्निक में एक स्थानीय युवती और विशेष समुदाय के युवक के बीच संबंधों का पता चला था, युवती की युवक के द्वारा  तस्वीरें #वायरल कर दी गयी थी. उसके बाद हम लोग आये थे उसी दौरान हमें यहाँ पर अवैध तरीके से नमाज पढाये जाने मामला सामने आया था. उसके बाद हमने पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया था के विरोध प्रदर्शन के बारे में जो हमने आज किया. इस दौरान  राघवेन्द्र भटनागर, नरेश उनियाल,  अभिषेक, आलोक चावला, विवेक उनियाल, संजय बिष्ट, प्रिंस मानचंदा, राजेंद्र पाण्डेय  , सुमन पुंडीर, रवी गुप्ता, रितेश गुप्ता , राजेश सहनी, माधव चावला आदिलोग उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English