ऋषिकेश : विद्या मंदिर के भावी खिलाड़ी अंकित थपलियाल को बैट-बाल का मिला खिताब, सैकड़ों छात्र छात्राओं के बीच हुआ सम्मान
![](https://nationalvani.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240404-WA0055-780x470.jpg)
![](https://nationalvani.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BasantutsavShobhayatra.jpeg)
ऋषिकेश : आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के विधार्थी अब खेल के क्षेत्र में भी आगे निकल रहे है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा भारत में आयोजित की जाने वाली एक प्रमुख घरेलू प्रथम श्रेणी किकेट चैंपियनसिप में उत्तराखंड की रणजी क्रिकेट टीम के लिय चयनित किए गए सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र अंकित थपलियाल को आज विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य उमाकांत पन्त , उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल,खेल शिक्षक प्रमुख रविन्द्र सिंह परमार ने बल्ला ,बॉल भेंट कर सम्मानित किया ।
इस सम्मान पर प्राचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि ये सम्मान पूरे विद्यालय का सम्मान है, मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी अब विधार्थी आगे बढ़ेंगे।इस पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि विद्यालय के चाहे छात्र छात्राएं हो या आचार्य परिवार सभी हर एक दिन नवीन प्रयोग कर विद्यालय का परचम लहराने के लिए प्रयासरत है।इस सम्मान कार्यक्रम में रामगोपाल रतूड़ी, कर्णपाल बिष्ट,सतीश चौहान,मनोज पंत, सचिदानंद नोटियाल, रजनी गर्ग,सुहानी सेमवाल,रश्मि गुसाईं और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।