ऋषिकेश : राजाजी के मोतीचूर व चीला रेंज में रोटेशन प्रणाली लागू करने के विरोध में जंगल सफारी ठप, पर्यटक हैरान-परेशान

ख़बर शेयर करें -

रायवाला : राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क के गेट खुले हुए दो दिन नहीं हुए हैं और जंगल सफारी ठप हो गयी है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में जंगल सफारी के लिए वाहनों के संचालन में रोटेशन प्रणाली लागू किए जाने के विरोध में सफारी एसोसिएशन ने रविवार को चीला व मोतीचूर में सफारी वाहनों का संचालन ठप रखा। जिसकारण सफारी को पहुंचे सैकड़ों पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ी और उनको मायूस होकर लौटना पड़ा।

 हरियाणा से आये हुए अनिल राणा के मुताबिक़ वे मोतीचूर रेंज में आये थे परिवार के साथ लेकिन यहाँ जिप्सी बुकिंग नहीं ले रहे हैं। बच्चे मायूश हैं। दूसरी तरफ बंगाल से आये अनिर्बन रॉय का कहना है वे हरिद्वार से सीधे चीला आये थे घूमने लेकिन यहाँ भी जिप्सी नहीं मिलने से वापस जा रहे है। इस दौरान सफारी वाहन संचालकों ने मोतीचूर व चीला गेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। सफारी एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल नेगी ने कहा कि पार्क प्रशासन ने बिना किसी वजह के रोटेशन प्रणाली लागू कर जंगल सफारी वाहनों की संख्या सीमित कर दी है। जिससे स्थानीय लोगों के हित प्रभावित हो रहे हैं और पर्यटन व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उनका आरोप है कि पार्क अधिकारी मनमाना रवैया अपना रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव शशि रणाकोटी ने बताया कि पार्क अधिकारी नोटिस भेजकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि यदि पार्क अधिकारियों ने अपना रवैया न बदला और सफारी संचालन के लिए स्थानीय लोगों के हित ध्यान में रखकर नियम न बनाए तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का किया आह्वान   

उन्होंने बताया कि सोमवार से मोहंड गेट पर भी सफारी वाहनों का संचालन बंद किया जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेश व इश्तियाक, इको विकास समिति गंगा भोगपुर के अध्यक्ष सतीश शर्मा, नीरज शर्मा, दीपक रावत, मनीष पाल, सागर रावत, मनोज बिष्ट, बीरू नेगी, विवेक रावत, बलवीर रावत, महेश शर्मा, प्यारे लाल शर्मा, जगदीश पंवार, कवींद्र नेगी, महेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Ad

Related Articles

English हिन्दी