देहरादून और ऋषिकेश में बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : आयकर विभाग द्वारा देहरादून और ऋषिकेश क्षेत्र में तीन बिल्डरों के यहां छापेमारी की गई है। देर रात छापेमारी की गई और अभी भी छापेमारी जारी है। देहरादून और ऋषिकेश में बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड से भूमाफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।  इस दौरान विभाग द्वारा बिल्डरों के घरों में भी मारे गए छापे ।

एसएस कंस्ट्रक्शन के ऋषिकेश स्थित ऑफिस में भी की गई कार्रवाई।श्यामपुर चौकी के पास फाटक के पास काम्प्लेक्स में ऑफिस पर छापेमारी की गयी। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार को भी जारी रह सकती है।आयकर विभाग ने कई दस्तावेज इन ठिकानों से बरामद किए हैं।जिन बिल्डर्स पर रेड की गई। उनमें देहरादून/ऋषिकेश में एसएस कंस्ट्रक्शन, स्टोन फील्ड कंस्ट्रक्शन और भारत कंस्ट्रक्शन के पाम सिटी स्थित ऑफिस और एक टीम राजपुर रोड पर स्टोन फील्ड के ऑफिस में भी कार्रक़ै कर रही है।बताया जा रहा है वित्तीय गड़बड़ी और टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने देहरादून और ऋषिकेश में तीन बिल्डर के ठिकानों पर  छापेमारी की हैं।आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, देहरादून में प्रधान आयकर आयुक्त राम मोहन तिवारी और अपर आयकर आयुक्त अमर सिंह राणा छापे की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

ALSO READ:  पौड़ी में मतदान दिवस के 48 घंटे की अवधि व मतगणना दिवस पर समस्त मदिरा दुकान रहेंगे बंद

वित्तीय गड़बड़ी और टैक्स चोरी के मामले में ये छापेमारी की गई हैं।जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने देर रात तक इनके ठिकानों पर मौजूद थीं। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार को भी जारी रह सकती है। बताया जा रहा है और भी कई बिल्डर्स रडार पर हैं।

Ad

Related Articles

English हिन्दी