ऋषिकेश : छात्रसंघ चुनाव मामला, छात्र नेता व एनएसयूआई के बागी प्रत्याशी हिमांशू जाटव ने अध्यक्ष पद पर सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ छात्र गर्जना रैली निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया

ऋषिकेश : छात्र नेता व एनएसयूआई के बागी प्रत्याशी हिमांशू जाटव ने अध्यक्ष पद पर सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ छात्र गर्जना रैली निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया। एक तारा दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन किया।
छात्र नेता हिमांशु जाटव ने रैली के माध्यम से कॉलेज पहुंचने पर भावुक होते कहा कि में वर्षो से एनएसयूआई का कार्यकर्ता रहा हूं। पिछले दो वर्षों से छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लडने की तेयारी कर रहा हूं। परन्तु एनएसयूआई द्वारा मुझे प्रत्याशी न बनाकर एक निर्दलय विधायक जिससे की कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की स्टिंग कर सरकार गिराने का प्रयास किया था उनके समर्थक को प्रत्याशी घोषित किया।हिमांशू ने कहा कि क्या मेरा दोष सिर्फ इतना है कि में एक गरीब और दलित परिवार से हूं। मेरा पिता ड्राइवर हैं। इसलिए शायद मेरी दावेदारी को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दरकिनार किया गया। कहीं न कहीं इन सबसे प्रतीत होता है कि इस प्रत्याशी चयन में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा धन का आदान प्रदान किया गया है।
हिमांशु ने बताया कि जिस प्रकार आज छात्र छात्राओं ने इस छात्र गर्जना रैली में बड़ी संख्या में मेरे साथ खड़े होने का काम किया में सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त करता हूं और सबसे वादा करता हूं। छात्र हितों के लिए पूर्व की भाती संघर्ष करता रहूंगा। मौके पर मनीषा नौटियाल, सलोनी बिष्ट, बिन्नी मिश्रा, मानसी सती, शिवानी चौहान, दिव्या राणा, राधिका, अवंतिका, प्रीति नेगी, स्वाति, अदिति चौहान, सोनी, साक्षी, वंदना, कनिष्का रावत, संजना, काजल, महक, विद्या नेगी, निकिता नेगी, बबिता, हिमानी अश्वाल, आयुषी अरोड़ा, तन्नू रावत, संजना नेगी, सुहानी, पायल कुडियाल, प्राची, अमन निषाद, अराधना, निधि, अंजली रावत, लक्की रावत, विनायक, कपिल क्षेत्री, ऋतिक सजवान, उदित झा, अभिषेक पाल, कार्तिक, अशीष, अजय राजभर, चंदन कुमार, सुभम राजभर, व्यापकम, सुजल थापा, रवि थापा, रोहित, आशु, साहिल, आशुतोष, राहुल, हर्ष, रजत, अनुराग, राजेश, प्रिया, आदि मौजूद थे।