रायवाला में शराब तस्करी के आरोप में ऋषिकेश निवासी हिमांशु जाटव गिरफ्तार

ऋषिकेश : मामला कोतवाली रायवाला का है. पुलिस टीम द्वारा ऱायवाला थाना क्षेत्र में पंचायती चुनाव के दौरान एक्टीवा स्कूटी पर 200 टैट्रा पैक देशी शराब माल्टा के साथ 1 अभियुक्त को किया है गिरफ्तार. जिसका नाम ऋषिकेश निवासी हिमांशु जाटव है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 में नशा मुक्त उत्तराखण्ड व पंचायती चुनाव के दौरान जनपद देहरादून में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक देहात (प्रथम) व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में नशा तस्करो की तलाश में लगी कोतवाली रायवाला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.07.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत वादिकनगर अण्डर पास रायवाला से एक्टीवा स्कूटी UK08AT5514 सवार संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग के दौरान एक ग्रे कलर के बैग में 200 टैट्रा पैक देशी शराब माल्टा के बरामद किये । अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली रायवाला पर मु0अ0सं0 120/25 धारा 60(1)/72 आब0 अधि0 बनाम हिमांशु जाटव पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्तः-
1.हिमांशु जाटव पुत्र मनोज जाटव नि0 नई जाटव बस्ती गली नं0 8 ऋषिकेश देहरादून उम्र – 31 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1. ग्रे कलर के बैग के अन्दर 200 टैट्रा पैक देशी शराब माल्टा
2. एक्टीवा स्कूटी UK08AT5514
पुलिस टीम (थाना रायवाला )
============
1. का0 1566 हंसराज
2.का0 1161 अनित