हिमालय क्रांति पार्टी का उत्तराखंड क्रांति दल [UKD] में हुआ विलय

Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून : रविवार को  हिमालय_क्रांति_पार्टी का उत्तराखंड क्रांति दल में विलय हो गया. पीरूमदार, रामनगर, जिला नैनीताल में आयोजित हुए एक कायर्क्रम में  उक्रांद नेता वीरू सिंह सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया,  उत्तराखंड क्रांति दल का प्रदेश के समस्त छोटे दलों से अनुरोध है कि आज समय आ गया है कि हम सब एक होकर #राज्य_जननी_पार्टी #उक्रांद का दामन थाम लें व एकजुट होकर इन राज्य विरोधी दलों को #उत्तराखंड से उखाड़ फेंके और राज्य में क्षेत्रीय दल #UKD की सरकार बनाएं. इस  अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत, सुरेंद्र कुकरेती, ए0पी0 जुयाल, जे0पी0 उपाध्याय,आशुतोष नेगी, वीरेंदर दत्त नौटियाल, पंकज व्यास, किरन रावत, राजेश्वरी रावत, राजेंद्र बिष्ट, पान सिंह रावत, सुनील कोटनाला आदि मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English