हिमालय क्रांति पार्टी का उत्तराखंड क्रांति दल [UKD] में हुआ विलय

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून : रविवार को  हिमालय_क्रांति_पार्टी का उत्तराखंड क्रांति दल में विलय हो गया. उक्रांद नेता वीरू सिंह सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया,  उत्तराखंड क्रांति दल का प्रदेश के समस्त छोटे दलों से अनुरोध है कि आज समय आ गया है कि हम सब एक होकर #राज्य_जननी_पार्टी #उक्रांद का दामन थाम लें व एकजुट होकर इन राज्य विरोधी दलों को #उत्तराखंड से उखाड़ फेंके और राज्य में क्षेत्रीय दल #UKD की सरकार बनाएं.

Related Articles

हिन्दी English