हिमाचल : धर्मशाला में भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने दलाई लामा से की मुलाकात

धर्मशाला : प्रसिद्द अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने सोमवार को आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कंगना नें कहा इसे में जिंदगी भर याद रखूंगी. मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी मौजूद रहे. इसके बाद वे चंबा जिले में भरमौर इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़ी. पत्रकारों से वार्ता करते हुए कंगना ने कहा, कांग्रेस ने महिलाओं का सम्मान नहीं किया है. आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया है. उनका मुकाबला मंत्री विक्रमादित्य सिंह से है.