ऋषिकेश महाविद्यालय (पीजी कॉलेज ) में ड्रेनेज और दीवार के कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप, MDDA उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी से मिले हिमांशु जाटव


ऋषिकेश : ऋषिकेश महाविद्यालय (पीजी कॉलेज ) में हो रहे ड्रेनेज और दिवार के कार्य में हो रही गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने ठेकेदार के विरुद्ध दी लिखित शिकायत और कार्रवाई ना करने पर दी आंदोलन की चेतावनी ।छात्रसंघ अध्यक्ष व महानगर एनएसयूआई अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि कई वर्षों से बरसात के दौरान राजकीय महाविद्यालय में हो रहे जल भराव की परेशानी को देखते हुए मेरे कार्यकाल में शिक्षा मंत्री को इस समस्या के निदान को लेकर माँग की गई जिसके बाद ये जिसमें ड्रेनेज व दीवार निर्माण के कार्य के लिये मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने लगभग दो करोड़ से अधिक लागत निविदा जारी की थी जिसे पूर्व के विवादित ठेकेदार की फर्म को दिया गया जिसके द्वारा पूर्व में भी MDDA के निर्माण कार्य डिवाइडर और सड़क के कार्यों के साथ साथ जी 20 का कार्य भी किया गया था जिसका निर्माण बहुत ही घटिया किया गया जो कि आज स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है और फिर से इसी व्यक्ति की फर्म की निविदा निकलना MDDA की कार्य प्रणाली पर शंका पैदा करती है ।हिमांशु ने कहा कि ठेकेदार द्वारा यह कार्य रात्री में करवाया जा रहा था जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया और मौखिक रूप से MDDA के उच्चाधिकारियों को सूचना भी दी गई कि कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और निविदा के विपरीत कार्य किया जा रहा है ।
इसलिये आज मेरे द्वारा देहरादून में MDDA के कार्यालय में लिखित शिकायत पत्र दिया जिसमें बताया कि हरिद्वार मार्ग पर ऋषिकेश महाविद्यालय के बाहर ड्रेन और बाऊंड्रीवॉल के निर्माण का कार्य हो रहा परन्तु वह कार्य पहले दिन से ही मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है जिसमें नाले की गहराई, चौड़ाई और मोटाई जो निविदा मानक है उसके अनुसार नहीं रखी गई है साथ ही बेस को बिना PCC के मिट्टी में ही सरिया बिछाकर कंक्रीट भरा जा रहा है जबकि पूर्व में सरिया का जाल भी एक एक फिट के गैप पर बाँधा गया जोकि आपसे मौखिक शिकायत करने पर ठीक किया गया परन्तु लगभग पचास मीटर तक गलत सरिया का जाल बनाया गया जोकि सही नहीं है और ठेकेदार द्वारा सीमेंट भी निम्न क्वालिटी का स्तेमाल किया जा रहा है और कार्य में पानी की तराई भी नहीं की जा रही है इसलिये उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से कहा कि उक्त कार्य की जॉंच कर आवश्यक कार्यवाही करें अन्यथा हमें मजबूरन आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा ।
शिकायत पत्र देने वालों में कार्तिक कुशवाह, आशीष, आलेख, विपिन राय, सुजल, अभिषेक, धैर्य रावत, योगेश सिंह आदि मौजूद थे।