देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने विकास भवन स्थित “हिलांस बेकरी’ का उद्घाटन किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून:  मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने आज विकास भवन देहरादून स्थित हिलांस बेकरी का उद्घाटन किया गया। उन्होंने विभिन्न उत्पादों और बेकरी का निरीक्षण करते हुए बेकरी द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीद कर समूह को शुभकामनाएं देते हुए हिलांस बेकरी को अच्छे से चलाने के लिए उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अन्य समूह को भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए स्वरोजगार से जुड़ना चाहिए ताकि समूहों को आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगारपरक एवं रोजगार देने वाला बनाया जा सके। इस अवसर पर निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर. सी तिवारी, खंड विकास अधिकारी विकासनगर  अतिया परवेज सहित सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिको सहित अन्य अधिकारी समूह महिला सदस्य व अरदास समाज कल्याण के संस्थापक राजवीर सिंह,  कमलप्रीत कौर मौजूद थे।

ALSO READ:  रायवाला निवासी निर्धन युवती के विवाह के लिए मदद को आगे आया "लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन"

हिलांस बेकरी का संचालन कर रहे कोशिश समूह की अध्यक्ष  कौशल देवी ने बताया की हिलांस बेकरी में उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध होगे। इस मौके अरदास समाज कल्याण के संस्थापक राजवीर सिंह ने भी हिलांस बेकरी की सफलता के लिए हर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Related Articles

हिन्दी English