यहाँ, रंजिश में दो चचेरे भाइयों को मारी गोली….एक की मौत दूसरा घायल
दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट-
खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है,जहां दिन दहाड़े दो चचेरे भाइयों को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं,एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई है।दूसरा गंभीर घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कोतवाली देहात क्षेत्र हाइवे से सटे हुए घासीपुर स्थित गाँव मे उस समय अफरा तफरी का माहौल व हड़कंप मच गया जब थाना गोसाईंगंज क्षेत्र स्थित जासापारा गाँव के निवासी दो चचेरे भाइयों को दबंगों ने पुरानी रंजिस के चलते दिन दहाड़े गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हांलाकि पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और बड़ी सरगर्मी से हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. घायल युवक की मानें तो उसकी किसी से कोई दुश्मनी नही थी. दबंगो की दुश्मनी किसी और से थी. मौके पर वो लोग नहीं मिले तो हम दोनों भाइयों को गोली मार दी है. आपको बता दें पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का मौके पर निरीक्षण किया है. कई थानों की फोर्स व सीओ लम्भुआ एस पी के साथ मौजूद थे.पुलिस कई टीमों का गठन कर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है,आधा दर्जन से अधिक बाईक सवार हमलावरों की संख्या भी बताई जा रही है।