उत्तराखंड में यहाँ शिक्षका का शव मिला जंगल में संदिग्ध हालात में



हल्द्वानी :एक शिक्षिक्षा का शव संदिग्ध हालत में मिला जंगल में. थाना मुखानी क्षेत्र की घटना है. गीतांजलि देउपा (28 वर्ष) पत्नी अभिनव मेहरा की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. गीतांजलि फतेहपुर के एक स्कूल में अध्यापिका थी. सोमवार को वह स्कूल गई थी. दोपहर 2:30 बजे गीतांजलि ने अपनी महिला दोस्त को फोन करके बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है. परिजनों को पता चला तो हड़कंप मच गया. उन्होंने गीतांजलि की खोजबीन शुरू की. काफी ढूंढने के बाद चार धाम मंदिर के पीछे जंगल में पहुंचकर उनको गीतांजलि मिली लेकिन बेसुध हालत में पड़ी हुई मिली. आनन-फानन में गीतांजलि को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गीतांजलि की शादी दो वर्ष पहले हुई थी अभिनव से. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. एक बच्ची भी है गीतांजलि की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है.एसओ मुखनि रमेश बोहरा के मुताबिक़ फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.मौत का अभी स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. वहीं परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.