उत्तराखंड में यहाँ कृषि अधिकारी था कमरे के अंदर…एक गोली लगी खिड़की में तो दूसरी कमरे के अंदर और फिर…

ये क्या हो रहा है बागेश्वर में ?? पहले फायरिंग फिर डबल मर्डर. फायरिंग की बात करें तो, बागेश्वर जिला मुख्यालय में ज़िले के सरकारी मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा के आवास पर अज्ञात द्वारा फ़ायर झोंकने की घटना से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ।बताया जा रहा है, फायरिंग की घटना के बाद कृषि अधिकारी दहशत में है…दरअसल फ़ायरिंग की घटना अधिकारी के अवसर के कमरे के बाहर शनिवार रात के समय अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की है। एक गोली खिड़की के दरवाजे पर लगे, जबकि दूसरा फायर अंदर झोंका गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।गोली फायरिंग की घटना जिला मुख्यालय में 6 साल बाद सामने आई पूर्व में भी सार्वजनिक स्थानों पर फ़ायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी है।
वहीं मुख्य कृषि अधिकारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शनिवार रात के 10 से साढ़े दस बजे के बीच किसी ने मुख्य दरवाजा खटखटाया। वह भीतर के कमरे में थे, उनके उठने तक एक के बाद एक दो फायर किए गए हैं। संयोग से उन्हें नुकसान नहीं हुआ, जिस तरह से जाली तोड़कर गोली अंदर मारी है उससे अप्रिय घटना हो सकती थी। घटना के बाद कृषि अधिकारी ने सीओ शिवराज सिंह राणा को फोन पर सूचना दी। वहीं 112 में भी सूचना दी। सीओ राणा ने तत्काल कोतवाली को सूचित कर दिया था। इधर कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया आरोपियों को जल्द पकड़ कर खुलासा किया जाएगा।