उत्तराखंड : भ्रष्ट्राचार पर चला चाबुक,  रोजगार सृजन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: हेमंत द्विवेदी

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • पेपर लीक मामले पर प्रदेश सरकार ने कड़े कदम उठाए एसआईटी का गठन   

देहरादून :  उत्तराखंड  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा  श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शनिवार को जारी एक मीडिया रिलीज में स्पष्ट किया कि पेपर लीक से जुड़े प्रकरण की पड़ताल एसआईटी के हवाले कर दिया गया है। एसआईटी  ने उच्च न्यायालय अवकाश प्राप्त  न्यायाधीश की निगरानी में कार्य शुरू कर दिया है इसी क्रम में शनिवार को एसआईटी ने हरिद्वार में पेपर लीक प्रकरण के विभिन्न पहलुओं पर “जन संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया जिसमें अभ्यर्थी सहित काफी संख्या में प्रतियोगी शामिल हुए और कई तरह के सुझाव भी दिए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि सरकार के पास जो भी सकारात्मक सुझाव आएंगे, उस पर निश्चित रूप से अमल किया जाएगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का पूरा फोकस प्रदेश के विकास पर है। युवा प्रदेश की रीढ़ हैं लेकिन बड़ी विडम्बना यह है कि निजी स्वार्थ के लिए मुट्ठी भर स्वार्थी तत्व हमारे युवाओं को सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं। पेपर लीक मसले को गलत दिशा में धकेल रहे हैं। इस तरह के कुकृत्य को किसी भी हाल में धामी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि युवाओं, खासकर अभ्यर्थियों का नुकसान नहीं  होने दिया जाएगा। राज्य गठन से लेकर अब तक 371553 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है  द्विवेदी ने कहा कि महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इनमें अकेले धामी सरकार ने  बीते 4 सालों में 26,025 नियुक्तियां की हैं। कम समय में 69 फीसद नियुक्तियां अपने आप में रिकार्ड हैं।
 प्रदेश प्रवक्ता द्विवेदी ने कहा कि 20 साल की तुलना में ढाई से तीन गुणा  नौकरियां धामी सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार सच्चे अर्थो में यवाओं की सबसे बड़ी हितैषी है। इसको समझने की आवश्यकता है। धामी सरकार बनाम पिछली 9 सरकारों की तुलनात्मक अध्ययन करें तो पता चलता है कि पिछली सरकारों  ने कुल 11,528 नियुक्तियां की हैं, वहीं धामी सरकार ने पिछले 4 सालों में कुल 26,025 नियुक्तियां की हैं। द्विवेदी ने कहा कि आयोगवार नियुक्तियों पर नजर डालें तो धामी सरकार ने पिछले 4  सालों में उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन 11,041, उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन  8,359, उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड  5,926 की हैं।
 कहा कि मुख्यमंत्री वार  विवरण देखें एन.डी. तिवारी सरकार के समय 1,571, बी.सी. खंडूरी सरकार के समय 123, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सरकार के समय 236, विजय बहुगुणा सरकार के समय 812, हरीश रावत सरकार के समय 2,496, त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के समय 5,083 तथा  वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब तक कुल 26,025 नौकरियों का सृजन कर चुके हैं यह एक रिकार्ड है उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों को झुठलाया नहीं जा सकता।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता  हेमन्त द्विवेदी ने कहा कि धामी सरकार का फोकस एडवांस कलेंडर पर है जिसे पूर्व में ही जारी किया गया है। सरकार इस पर सख्ती से अमल करेगी ताकि सब कुछ समय पर हो सके।  द्विवेदी ने अभ्यर्थियों से अपील भी कि वे किसी के बहकावे में नहीं आएं। क्योंकि कुछ लोग प्रदेश में अशांति का वातावरण पैदा करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को पुलिस चिन्हित कर रही है और उन्हें  दंडित भी किया जाएगा। माहौल दूषित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने अपील की कि अभ्यर्थी, प्रतियोगी तथा अभिभावक सियासत करने वालों से दूर रहें सरकार सभी दोषियों को दंडित करेगी।

Related Articles

हिन्दी English