गैरसैंण विधानसभा मानसून सत्र में प्रस्तुत अनुपूरक बजट प्रदेश के विकास को समर्पित: हेमंत द्विवेदी



देहरादून: श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने भराड़ीसैंण में आयोजित विधानसभा मानसून सत्र में पेश हुए अनुपूरक बजट को प्रदेश हित में बताया है कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है अनुपूरक बजट में आम आदमी के विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रावधान किये गये है जोकि स्वागत योग्य है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गैरसैंण में आयोजित मानसून विधानसभा सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु ₹5,315 करोड़ का अनुपूरक बजट प्रस्तुत हुआ।बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में अनुपूरक बजट युवाओं के लिए नये अवसरों का सृजन, महिलाओं के सशक्तिकरण, किसानों की उन्नति तथा दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को समर्पित है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अनुपूरक बजट का लक्ष्य मात्र आर्थिक प्रबंधन नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक विकास की पहुँच सुनिश्चित कर आत्मनिर्भर और समृद्ध उत्तराखण्ड का निर्माण करना है।